डीएम ने एसपी ने किया क्षेत्रों का दौरा, चुनाव को लेकर दिया मातहतों को निर्देश
अन्जनी राय / बलिया
बलिया : जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस व एसपी रामप्रताप सिंह ने बुधवार को बांसडीह, सहतवार, रेवती व बैरिया क्षेत्र में जाकर मातहतों को चुनावी निर्देश दिये। घाघरा क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। वाहनों की सघन चेकिंग लगातार करने व संदिग्धों से पूछताछ करने को कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने भ्रमण के दौरान रेवती में उड़नदस्ता टीम के एक दरोगा से कार्रवाई सम्बन्धी पूछताछ की।
दरोगा सर्वेन्द्र राय ने बताया कि टीम के प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी जगदीश राय के अनुपस्थित होने की जानकारी दी। इस पर नाराज जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारी को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
दरोगा सर्वेन्द्र राय ने बताया कि टीम के प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी जगदीश राय के अनुपस्थित होने की जानकारी दी। इस पर नाराज जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारी को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
बुधवार को डीएम-एसपी घाघरा किनारे क्षेत्रों का भ्रमण किया। नदी के रास्तों पर विशेष नजर रखने का निर्देश पुलिस को दिया। यह भी कहा कि बूथ पर किसी प्रकार की सुविधा का अभाव है तो जिला कन्ट्रोल रूम को बतायें। बांसडीह होते हुए सहतवार पहुंचें अधिकारी द्वय ने एसओ को निर्देश दिया कि सीवान की सीमा सटे होने के कारण इधर सावधानी बरतें। थाना परिसर गंदा पाये जाने पर साफ सफाई कराने को कहा। इसके बाद रेवती गये। थानाध्यक्ष को सचेत किया कि कच्ची शराब की शिकायत मिली तो खैर नही। लाउडहेलर से आचार संहिता की जानकारी देते रहें। पिछले चुनावों में जिन गांवों में मतदान प्रतिशत कम रहा है वहां बैठक आदि करके लोगों को जागरूक करें। 107, 116 में पाबंदी की कार्रवाई युद्घस्तर पर हो। बैरिया में एसडीएम अरविन्द कुमार व थानाध्यक्ष केके तिवारी से चुनावी कार्रवाई की जानकारी ली। कहा कि उड़नदस्ता टीम लगातार सक्रिय रहे। बिहार बॉर्डर पर सघन चेकिंग होती रहे। संवेदनशील गांवों में जाकर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाएं। हल्दी में भी दरोगा को चेकिंग करते रहने को कहा। बलिया के भृगु मंदिर के पास चेकिंग कर रहे चौकी ईंचार्ज सरफरात खाने से कार्रवाई के बावत जानकारी ली।