फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी पाने वाले छः शिक्षकों पर गिरेगी गाज, बीएसए ने भेजी नोटिस।

अंजनी राय 

बलिया : फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे मास्टर साहब बनकर बेसिक शिक्षा परिषद को चूना लगाने वालों की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। जैसे-जैसे प्रमाण-पत्रों की सत्यापन रिपोर्ट आ रही है, वैसे-वैसे फर्जीवाड़ा करने वालों की पोल खुल रही है। शिक्षकों की 16648 भर्ती प्रक्रिया में चयनित होकर नौकरी कर रहे छह सहायक अध्यापकों के खिलाफ बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में जबाब मांगा है। समय से संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने की दशा में नियुक्ति तिथि से इन शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी जायेगी।

बीएसए ने बताया कि जिले के जेठवार मासूमपुर निवासी सुनील कुमार यादव पुत्र रामजनम यादव की नियुक्ति शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्रावि वशिष्ठनगर, हथौड़ी रतसर निवासी गुड़िया यादव पुत्री उमाशंकर यादव की नियुक्ति गड़वार शिक्षा क्षेत्र के प्रावि धर्मनपुर, चंवरी रतसर निवासी अवनीश कुमार भारद्वाज पुत्र कन्हैया लाल की नियुक्ति नगरा शिक्षा क्षेत्र के प्रावि विशुनपुर डंडा, तीखा फेफना निवासी पूनम यादव पुत्री हरिनारायण यादव की नियुक्ति बांसडीह शिक्षा क्षेत्र के प्रावि बांसडीह नम्बर-एक तथा जोगापुर बुढ़ऊ निवासी रिंकू यादव पुत्री चन्द्रपति यादव की नियुक्ति शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्रावि दामोदरपुर के अलावा गाजीपुर जनपद के तरवांडीह ताजपुर डेहमा निवासी नीलम यादव पुत्री स्वामीनाथ यादव की नियुक्ति सोहांव शिक्षा क्षेत्र के प्रावि नगवागाई नवीन पर बतौर सहायक अध्यापक 29 अगस्त 2016 को की गयी थी। काउंसिलिंग के समय प्रस्तुत सभी चयनित अभ्‍यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्गमन संस्था से कराया जा रहा है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *