बलिया पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही
अंजनी राय
जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये मुकदमे।
- दुबहड थाना पुलिस ने गोपालजी सिंह निवासी कछुआ ढाला पर 1 अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर करना सूचना पर धारा 307 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया ।
- सिकन्दरपुर थाना पुलिस ने अमित यादव निवासी चन्दायर थाना सिकंदरपुर समेत 2 लोगों पर वादी के लड़के राहुल राम (15) को कोचिंग पढ़ते समय मारने पीटने व राहुल के बसारिकपुर चट्टी से कही लापता हो जाने पर धारा 363, 323 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया।
- चितबडागांव थाना पुलिस ने चन्दन सिंह पुत्र भृगु नरायण सिंह निवासी सुजायत बिगही पर खाद्य समाग्री हेतू करीब 370000 रूपये चेक द्वारा उधार देना और मांगने पर न देना व धमकी देने के मामले में धारा 419, 420, 506 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया।
- उभांव थाना पुलिस ने मस्ताना बाबा पता अज्ञात पर वादी के साड़ू की पुत्री उम्र 15 वर्ष को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में धारा 363 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया।
- सदर कोतवाली पुलिस ने रणजीत सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी बगेजी थाना फेफना समेत 4 लोगों पर राजकीय कोष शीर्षक आपदा से व्यक्तिगत लाभ लेने की नियत से फर्जी पीएम तैयार करके धनराशि लेने का प्रयास करने के आरोप में धारा 419, 420, 120 बी, 409, 511 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया।
- बैरिया थाना पुलिस ने योगेन्द्र राम पुत्र राम दरश राम निवासी दया छपरा के कब्जे से एक अदद भुजाली बरामद होने पर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया ।
- बैरिया थाना पुलिस ने सुनिल कुमार राम पुत्र विशेश्वर राम निवासी ख्वासपुर खलीफा का टोला जानकी बजार थाना कृष्णागढ़ जनपद आरा भोजपुर व वर्तमान पता गोन्हिया छपरा बलिया के कब्जे से एक तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतुस बरामद होने पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
सभी मामलों में विवेचना की जा रही है।