अरे गज़ब – मक्का से लदा ट्रक कपसेड़ा हाईवे से गायब
इमरान सागर
रात्रि 11 बज कर पांच मिनट पर हरदोई मंण्डी के अंश ट्रेडिंग कम्पनी से ट्रक नम्बर UP-25-BT:-1241 मक्का के 550 कट्टे लाद कर रूद्रपुक के लिए निकला! थाना तिलहर क्षेत्र के गांव कपसेड़ा निवासी चालक शानू पुत्र रामदेव क्लीनर सनद पुत्र शिवसरन निवासी हरदोई।
गाड़ी चालक ने अपने गावं कपसेड़ा में लाकर खड़ी कर दी और चाबी लगी छोड़ घर चला गया क्लीनर सो रहा था! सुबह सात बजे ट्रक क्लीनर सहित अपने स्थान से गायब था! कोतवाली में मौजूद क्लीनर थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव रजपुरी में नशे की हालत में पाया गया।
पुलिस के अनुसार पुराने ट्रक चालक से ट्रक मालिक का लेन देन था और पुराने ट्रक चालक तिलहर के मोहल्ला हिन्दुपट्टी निवासी गुड्डू पर शक के आधार पहुंची पुलिस को घर पर गुड्डू नही मिला। ट्रक मालिक चालक शानू के साथ ट्रक की तलाश में निकल गया। कोतवाली में नशे की हालत में क्लीनर सनद मौजूद है! समाचार लिखे जाने तक पुलिस छानबीन में लगी रही वही मक्का व्यापारी भी कोतवाली परिसर में डेरा जमाए बैठे रहे।