बाप-बेटी की निर्मम हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
मो•आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। करेली थानान्तर्गत नयापुरवा में समाचार पत्र के हांकर एवं उसकी बेटी की निर्मम हत्या कर दी गयी। हत्या की वजह जमीनी विवाद पुलिस मान रही है। शनिवार की सुबह सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
करेली थाना क्षेत्र के नयापुरवा मोहल्ले के निवासी माधव प्रसाद 65 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हिग्गीलाल तीन भाई थे। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। राम औतार की मृत्यु वर्ष 2007 में हो गयी। वह अपनी सम्पत्ति माधव प्रसाद को दे दिया था। माधव प्रसाद अपने पैत्रिक मकान में अपनी सबसे बड़ी बेटी अर्चना 29वर्ष के साथ रहता था। दूसरे नम्बर की सुलोचना एवं बन्दना सबसे छोटी थी। वह समाचार पत्र बेंचकर अपनी सभी बेटियों की शादी कर चुका था। उसकी दोनों बेटियों अपने-अपने घर रहती है। जबकि सबसे बड़ी बेटी अर्चना की शादी कौशाम्बी जनपद के पिपरी के चिल्लागाजी गांव में की थी। लेकिन तलाक हो गया। जिससे अर्चना अपने पिता के साथ ही रह रही थी और अपने वृद्ध पिता की सेवा करती और समाचार पत्र बेचने में सहयोग करती थी। माधव प्रसाद की पैत्रिक जमीन को लेकर पड़ोसियों से विगत कई वर्ष से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि माधव ने तीन चार माह पूर्व बेनीगंज के निवासी विश्वजीत के साथ अर्चना की दूसरी शादी कर दिया था। विश्वजीत सुलेमसराय स्थित एक क्लीनिक में नौकरी करता है।
बताया जा रहा है कि पांच जनवरी की शाम विश्वजीत की अर्चना से फोन पर बात हुई थी। उसके बाद से दोनों की बात नहीं हो सकी। विश्वजीत इस बीच पत्नी व ससुर के मोबाइल से सम्पर्क करने का प्रयास किया तो वात नहीं हो सकी। आशंका होने पर शनिवार की सुबह साढे नौ बजे वह जब वहां पहुंचा तो बाहर से उसके घर में ताला बन्द था। उसने पड़ोसियों से पूछा और किसी के घर की छत से जाकर देखा तो आगन में पत्नी का शव दिखाई दिया। जिसके बाद उसने 100 नम्बर पर सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। फिल्ड युनिट व खोजी कुत्ते को भी बुलाया गया। ताला तोड़ने के बाद पुलिस अन्दर दाखिल हुई और पूरी जांच के बाद दोनों शवों का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया हत्या की वजह सम्पत्ति का विवाद प्रकाश में आया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस सम्बन्ध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।