उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने व्यापार सम्मेलन का आयोजन किया
रविशंकर/रामपुर
रामपुर में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से एक व्यापार सम्मलेन का आयोजन किया गया जहाँ जिले भर के व्यापारी शामिल हुए वही राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल gst को लेकर केंद्र सरकार पर बरसते नज़र आये।
जहाँ नोट बंदी से कारोबार पर असर पड़ा है और कारोबारी भूखे मरने की कागार पर हैं बाज़ारो में सन्नाटा पसरा हुआ है इन सब परेशानियों को लेकर व्यापार मंडल में आक्रोश देखने को मिला और सारा व्यापार जगत अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। जिले भर से व्यापारी आक्रोश के साथ रामपुर में जमा हुए जहा उन्होंने अपनी समस्या बयान की और राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने कहा पहले नोट बंदी ने हमको कही का न छोड़ा और अब gst लागू कर रहे हैं जिसमे व्यापारी को सजा का प्रवधान है तो कोई भी व्यापारी जेल क्यों जाना चाहेगा।अगर gst को न रोका गया तो हम आंदोलन करेंगे और अगर ज़रुरत पड़ी तो देश भर से व्यापारी जमा होकर दिल्ली में जंतर-मंतर के मैदान पर भूख हड़ताल पर बैठेगे।