समझौते के बाद भी बरस रही है मिल की राख।
इमरान सागर
तिलहर,शाहजहाॅपुरः- लगभग उन्नीस दिन के बकिराल धरना प्रदर्शन के बाद अपनी हठधर्मिता से झुका मिल प्रशासन अपने बादो से मुकरता दिखाई दे रहा है इसमा प्रमाण है मिल की चिमनी धुये के साथ निकलने वाली काली रा,ा की नगर भर में बरसात जारी है। प्रदूषित राख नगर भर के क्षे? को प्रदूषित कर रही है परन्तु इसके बाद भी प्रशासन चुप्पी साधं बैध है किसी बिकरालता के इन्तजार में।
सदन रहे कि भारतीय कृषक दल ने जिला पंचायम सदस्य एंव दल के रा0 महासचिव के नेतृत्व में किसान सहकारी चीनी मिल के मुख्य द्वार पर गन्ना किसानो एंव आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिये उन्नीस दिन तक गाधींवादी सत्यगृह धरना प्रदर्शन किया। भाकृद द्वारा गांधीवादी सत्यागृह को मिल एंव प्रशासन की हठधर्मिता का उन्नी दिन शिकर होता रहा और लम्बे अंतराल के बाद आखिर मिल प्रशासन को सत्यागृह के झुकना पड़ा। किसाना एंव आजन की विभिन्न समस्याओं में एक मिल की चिमनी से निकलने वाली काली प्रदूषित राख नगर भर में अपना कोहराम मचाये हुये हैं भी थी। मिल एंव स्थानीय प्रशासन ने समस्त मागं मानने के बाद अभी भी मिल की चिमनी से लिकलने वाली प्रदूषित राख कोई बन्दोबसत् नही कर पाया जिससे कि नगर भर में मिल एंव प्रशासन के खिलाफ रोष उत्पन्न हो रहा है परन्तु इससे इतर प्रशासन चुप्पी सांधे बैठा है।