सी.बी.एस.ई. पैटर्न स्कूल एसोसियेशन की बैठक
कुछ प्रबन्धको ने स्कूल टाइम मे यातायात के जाम होने से स्कूली बसो का समय से न पहुंचने की व्यथा सुनाईइसपर अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि जाम से जनता को निजात दिलाने के लिए शहर के पांच प्रमुख चैराहो पर ट्रैफिक सिग्नल लगाये गये है यही नही यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वालो को चिन्हित करने के लिए कई बड़े चैराहो पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये गये है यातायात नियमो की अनदेखी करने वालो के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। स्कूली बच्चो को अवयस्क अवस्था मे वाहन न चलाने के लिए उन्हे अवेयर करें अगर वाहन चलाते हैं तो विद्यालय मे प्रवेश करते समय ही उनका हेलमेट चेक करें बिना हेलमेट के प्रवेश न करने दें। आगामी आठ मार्च को होने वाली विधान सभा चुनाव के मद्येनजर मतदाता जागरूकता व शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए बच्चो के माध्यम से उनके अभिवावकेा को जागरूक करने के लिए अच्छे स्लोगन लिखे पम्पलेट्स देकर घर भेजें ताकि अभिवावक के प्रति रूचि पैदा हो।जिलाधिकारी के इस सलाह का स्कूल प्रबन्धको ने समर्थन किया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने किया तथा बैठक मे प्रमुख रूप से सी.डी.ओ. पुलकित खरे,बी.एस.ए. जयकरन यादव,डी.आई.ओ.एस. ओ. पी. राय,दीपक मधोक,प्रदीप मधोक, राहुल सिंह,एस.पी.क्राइम त्रिभुवन सिंह आदि मौजूद थे। .