और वो यह बेईज्ज़ती न बर्दाश्त कर सका..
फारुख हुसैन/लखीमपुर (खीरी)बेलराया
बेइज्जती से आहत होकर ब्रहस्पतिवार को घर से बिना बताए निकले गांव भूलनपुर निवासी 45 वर्षीय विशभर दयाल वर्मा का शव गुरुवार को दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल में पेड़ से लटकता हुआ मिला । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । बेलरायां चौकी के ग्राम भूलनपुर निवासी विशभर दयाल वर्मा सोमवार की सुबह दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल के किनारे स्थित अपने खेतों की और शौच करने गया था, लेकिन उसके बाद से वह घर नही लौटा । काफी देर तक घर वापस न आने पर पत्नी ममता देवी ने पहले पति को खेतों के अलावा गांव में तलाश किया, लेकिन कोई पता न लगने पर रिश्तेदारियों में खोजबीन की फिर भी उसका कोई अता-पता नही लगा । मंगलवार को ममता देवी ने पति के गायब होने की तहरीर कोतवाली तिकुनियां पुलिस को दी । पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली । गुरुवार की सुबह जंगल में लकड़ी बिनने गए कुछ ग्रामीणों ने लोदरिया बीट में एक पेड़ से विशभर का शव रस्सी के सहारे लटकते देखा । उसके गले में रस्सी का फंदा कसा हुआ था । जंगल में शव लटके होने की खबर जब गांव पहुँची तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुँच गए । पत्नी ममता देवी ने शव की शिनाख्त अपने पति रूप में की। सुचना पर पहुँची बेलरायां चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । इधर परिवार के लोगों ने बताया कि विशभर का चार दिन पहले पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था । पत्नी ने अपने पति के खिलाफ चौकी पुलिस को तहरीर दी थी । आरोप है कि पुलिस गांव के ही कुछ लोगों के इशारे पर विशभर को पकड़कर चौकी लाई और उसे गांव के ही कुछ लोगों के सामने काफी बेइज्जत किया था । इससे आहत विशभर अगले दिन घर से शौच करने के बहाने चला गया और फांसी लगाकर आत्महत्या क्र ली । चौकी प्रभारी बेलरायां धर्मदास सिध्दार्थ का कहना है कि मृतक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर नही दी थी और न ही पुलिस पकड़कर चौकी उसके पति को लाई थी । पृथितिजन्य साक्ष्यों से प्रतीत होता है कि उसने आत्महत्या की है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ होगी ।