फ्लैग मार्च कर दिलाया जनता को सुरक्षा का विश्वास
फारूख़ हुसैन/लखीमपुर (खीरी)//पलिया कला
चुनाव आचार संहिता के चलते पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और सम्बधिंत कागजों में अनिमितता पाए जाने पर वाहन स्वामियों से शमन शुल्क की वसूली की जा रही है। इसी क्रम में चौकी प्रभारी दुधवा रोड छोटे लाल ने वाहनों की चेकिंग की । जिसमे दो दुपहिया वाहनों से चालान भी किया गया तथा अन्य वाहनों से तीन हजार रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया । उधर नगर कर कमल सिनेमा चौराहे पर एसआई जेके भदौरिया,राजेश कुमार व व्यास यादव ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमे तमाम चौपहिया व दुपहिया वाहनों की तलाशी ली गई और पाँच सौ रूपये शमन शुल्क भी वसूला गया। साथ ही पलिया क्षेत्र में देर शाम सीओ जितेंद्र गिरी के नेतृत्व में नगर की मेला रोड एवं सब्जी मण्डी रोड पर दुकानदारों द्धारा किये गए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया और मार्चपास्ट किया। चुनाव संहिता के चलते यह अभियान चलाया गया जिसमें पलिया चौकी प्रभारी जेके भदौरिया,बन्शीनगर चौकी प्रभारी छोटेलाल सहित तमाम पुलिस बल मौजूद रहा ।