अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी करेगे योग
संजय ठाकुर
इंदारा (मऊ) राज्य शैक्षिक अनुसंधान संस्थान उ०प्र० लखनऊ से योगा में प्रशिक्षित होकर आया तीन सदस्यीय शिक्षको का समूह जिले के प्राथमिक व उच्य प्राथमिक स्कुल के शिक्षको को विशेष रूप से प्रशिक्षित करेगा। यह दल बच्चो और समुदाय के लोगों से ही रूबरू होगा। प्राशिक्षण के उपरान्त संस्थान के डाइरेक्टर सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिहं ने प्रणाम पत्र देकर सम्मानित करते हुए योगा को कक्षा शिक्षक के दौरान अपनाने की बात कही। इन्हें मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षण दिया गया। अब ये अपने जिलो में प्रशिक्षण के बाद छात्र छात्राओ को योग सिखाया जाएगा।
इंदारा (मऊ) राज्य शैक्षिक अनुसंधान संस्थान उ०प्र० लखनऊ से योगा में प्रशिक्षित होकर आया तीन सदस्यीय शिक्षको का समूह जिले के प्राथमिक व उच्य प्राथमिक स्कुल के शिक्षको को विशेष रूप से प्रशिक्षित करेगा। यह दल बच्चो और समुदाय के लोगों से ही रूबरू होगा। प्राशिक्षण के उपरान्त संस्थान के डाइरेक्टर सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिहं ने प्रणाम पत्र देकर सम्मानित करते हुए योगा को कक्षा शिक्षक के दौरान अपनाने की बात कही। इन्हें मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षण दिया गया। अब ये अपने जिलो में प्रशिक्षण के बाद छात्र छात्राओ को योग सिखाया जाएगा।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान संस्थान उ०प्र० लखनऊ के निर्देश के पालन के क्रम मे जिले के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित रामनिवास मौर्य, सौसरवाँ, ब्लाक मुहम्मदाबाद गोहना, स०अ० मणिप्रकाश सिहं प्रा० वि० गोबरीडीह ब्लाक फतेहपुर मण्डाव तथा स०अ० प्रदीप गौर प्रा०वि० कन्धेरी ब्लाक परदहा संस्थान मे आयोजित 19 जनवरी से 21 जनवरी तक के योग प्राशिक्षण कार्यक्रम मे जिला सन्दर्भदाता के रूप मे प्राशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में विभिन्न जनपदों से आये कुल 37 प्रशिक्षणों ने प्राशिक्षण प्राप्त कर अपने जिलें मे शिक्षण के दौरान व अन्य समय में योगा की अलख जगाने का संकल्प लिया।
इस दौरान संस्थान के डाइरेक्टर सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिहं ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। और संकल्प दिलाया कि योग्य अनुभवी राज्य सन्दर्भदाताओं में आदित्य कुमार सिहं, जयप्रकाश पान्डेय, डा० दिलीप तिवारी, शिप्रा श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिहं, रामचन्देश्वर दत्त, ने अपने अनुभव को जोड़ते हुए अपने अपने जिलों और स्कूल तथा समुदाय में काम करेंगें।