हवा का मामूली झोका कभी आंधी नही बनेगा, चरखा चला लेने से गाँधी नही बनेगा : दिग्विजय सिंह

जावेद अंसारी 

नये नोट पर फोटो न छाप पाने का दर्द कुछ ऐसे झलका : अनिल श्रीवास्तव “अनु।”

साभार फेसबुक यूजर के वाल से  

सिंग लगाने से गधा गाय नही हो सकता, और चरखा कातने से गोडसे का वंशज गाँधी नही बन सकता : शैलेंद्र सिंह।

दिग्विजय सिंह सोशल फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल किया जिसको पढ़ते सोशल मीडिया वार का माहौल बन गया एक दुसरे व्यक्ति आपस में कमेंट्स बाजी करना जारी कर दिया, एक यूजर ने कहा ये वही लोग हैं जो पहले गाँधी जी को कोस्ते थे कि ऐसा भारत क्यूँ बनाया और जब मोदी ने किया तो गाँधी की धोती से लिपट कर रोने लगे, दुसरे यूजर ने कहा कि ये बहुत घटिया हरकत कि है, बेटा कभी बाप से बड़ा नही होता, गाँधी जी ने खादी को पहचान दिलाई,
पर कुछ लोग केवल व्यापार बड़ाकर इस पर अधिकार जमाना चाहते है (ये गलत है) इन सबके बीच एक मोदी समर्थक सोशल मीडिया यूजर ने एक समर्थन में कमेन्ट भेजा जिसने कांग्रेस को आड़े हाथो लिया, वही दूसरी ओर एक यूजर ने कांग्रेस बीट पर लिखा कि ये जानते थे की फ़ोटो बदले जाने पे विवाद होगा ही, लोग चर्चा करेंगे ही, और कुछ अपने ही नेताओ को घी डालने के लिए काम पर भी लगा देंगे ताकि विवाद और जोर पकडे। एन्ड रिजल्ट PM की TRP बढ़ना ही होगा। लोग नोट बंदी घोटाले को भूल जाएंगे। जैसे ही ये विवाद ठंडा पड़ेगा तो एक नये विवाद को प्लानिंग के साथ परोस दिया जाएगा, सारा देश बिग बॉस का घर बना दिया गया है, हर बार एक नया साप्ताहिक कार्य और कई सारे विवाद, और हम सब प्यादे बन गये है, हम एकदूसरे से झगड़ा करेगे , एक दूसरे से विवाद करेंगे , कोई जीतेंगा नहीं और कोई हार मानेगा नही (हिट है फार्मूला) अबकी बार TRP सरकार (एन्जॉय more अच्छे दिन)
एक और यूजर ने मोदी को चमकाने वाले कांग्रेस बीट पर काम करने वाले यूजर्स ने अपने कमेंट्स पल सिधा छक्के मारते हुए लिखा आप पढ़ सकते है, सोशल मीडिया का दुरूपयोग कैसे किया जाता है ये कोई बीजेपी से सीखे ! मोदी ने घर परिवार छोड़ा किसलिए ? ये गैर जिम्मेदारी है, आज मोदी का पहनावा देख कर कोई नहीं कह सकता कि ये कभी चाय बेचते थे, बीजेपी भारत की जनता की भावनाओँ से न खेले , सत्ता मिली है कुछ करके दिखाये , अभी तक भ्र्ष्टाचार ,महंगाई , आतंकवाद ,पकिस्तान से दस सर लेन व् उनसे उन्ही की भाषा में बात करना 

,बेरोजगारों को रोजगार आदि ये सब चुनावी वादे पूरा करे, ढाई वर्ष से ज्यादा समय बीत चुका है और अभी तक मोदी चुनाव ही लड़ रहे है, भाइयो आप सभी लोगो ने गांधीजी की चरखा चलाते हुए तमाम तस्वीरे देखी होंगी जिसमे हमेशा गांधीजी एक सिर्फ खड़ी की धोती पहने हुए दिखती है और हमारे परिधानमंत्री की तस्वीर देखिये , ऐसा लग रहा है कि चरखा का मख़ौल उड़ाया जा रहा हो , समझ नहीं आता की किस दृष्टि से पता चलता है कि ये बचपन में चाय बेचते थे ।मुझे तो सदी के महा नायक अमिताभ बच्चन से भी बड़े कलाकार लगते है।

वाराणसी के कांग्रेस नेता भी किसी पर कटाक्ष करने में कोई कसर नही छोड़ते हुवे कांग्रेस नेता अनील श्रीवास्तव अन्नू ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए एक धमाकेदार पोस्ट वायरल करते ही जंग छिड़ गई उन्होंने कहा कि नये नोट पर फोटो न छाप पाने का दर्द कुछ ऐसे झलका, इतने में ही से फरान राजेश सिंह ने घमासान मचाते हुए कहा 69 लेकर जो तुम कर सकते हो कर लो 29 तक बाल बाका भी नही कर सकते, अनील श्रीवास्तव अन्नू ने आप घटा रहे है आपके नेता 90 तक की बात करते है, लगे रहे 69 तो गाजर मुली है, वह भला क्या कर सकते है,  इस प्रकार अन्नू की वाल पर जंग जारी रही और एक प्रकार से क्रिया की प्रक्रिया आती ही रही किसी ने कुछ कहा किसी ने कुछ किसी ने कहा कि मोदी जी सवा सौ करोड़ की बात किया करते है, देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है एक ने कहा (मनमोहन जी) वोट के लिए मुसलमानों का धोने के लिए तैयार हो आप, ढाई साल मोदी राज में राहुल ने मोदी पर ये आरोप लगाया कि मोदी को प्रशासन नही आता .ये तो सच में बेहद गम्भीर आरोप है मोदी को इस्तीफा  देना होगा, 
अनील श्रीवास्तव अनू ने कहा सत्यवादी हरिश्चंद्र के बाद केवल मोदी ही है, जो सच बोलते है मिडिया के मुताबिक, धर्मराज युधिष्ठिर के पदचिन्हों पर चलते है, प्रधानमंत्री का त्यागपत्र भाजपा माँगती थी हम ऐसी गलती नही करते। 
वही दूसरी ओर कांग्रेस नेता शैलेंद्र सिंह ने एक एक पोस्ट वायरल की जिसमें साफ साफ लफ़ज़ो में लिखा हुआ है, सिंग लगाने से गधा गाय नही हो सकता अंर चरखा कातने से गोडसे का वंशज गाँधी नही बन सकता, एक यूजर ने कमेंट्स किया, सर नेम गान्धी का छीन लिया और पुरे देश के शहर ,मोहल्ले के चौराहे पर जमीन कबजा कर असली गान्धी बन बैठे तब कोई हल्ला नही एक चरखा और कलेन्डर पर जगह ले लिया तो गला फाड़ रहे है,भाई देश बदल गया – बापू देश के लिए तू हानिकारक थे, दुसरे यूजर ने कहा गाँधी लगने से पप्पू पास नही हो जाएगा, तिसरे यूजर ने कहा गाँधी जी का उपनाम लगाने से कोई गाँधी भी नही हो सकता, वही तीसरी ओर कांग्रेस नेता हाजी ओकास अंसारी ने मोदी की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट वायरल किया, मोदी जी ने तानासाही की सारी हदें पार करते हुए, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को उनकी जगह से हटा दिया, और खुद विराजमान हो गये, स्वच्छता के नाम पर गाँधी जी को सौचालय और कुड़ों के अम्बारो पर लाकर खड़ा कर दिया, देश की जनता सब देख रही है, मोदी जी को उनकी अस्ली जगह पहुंचा देगी।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *