मऊ – राष्ट्रीय सेवा योजना ने सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन
संजय कुमार
मऊ : मधुबन तहशील अन्तर्गत इन्दिरा गाँधी पी.जी.कॉलेज डुमरी मर्यादपुर मऊ के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर बुधवार को दिन में10 बजे से 3 बजे तक किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि SDM मधुबन रहे। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिद्वंदी NSS के सुपर स्टार डांसर सर्फराज B.SC द्वितीय वर्ष के छात्र ने बहुत ही धूम धाम से डांस को आगे बढ़ाया।
इस कार्यक्रम केअधिकारी डा. विनय प्रकाश यादव , डा. रोहिणी सिंह , अशोक सिंह प्राचार्य डा. आर0 एन0 सिंह व् डा.आर0 पी0 सिंह तथा स्कूल के प्रबंधक राष्ट्रकुँवर सिंह ने NSS के बच्चो के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए SDM मधुबन मऊ का फूलो की माला पहनाकर SDM साहब का स्वागत किया गया। B.A के लड़कियों के द्वारा माँ सरस्वती बन्दना – शिवांगी पांडेय व् स्वागत गीत रुचिता प्रजापति ने किया। इस NSS कार्यक्रम का समापन प्राथमिक विद्यालय शिक्षा छेत्र लखनौर स्कूल पर किया गया ।
इस कार्यक्रम केअधिकारी डा. विनय प्रकाश यादव , डा. रोहिणी सिंह , अशोक सिंह प्राचार्य डा. आर0 एन0 सिंह व् डा.आर0 पी0 सिंह तथा स्कूल के प्रबंधक राष्ट्रकुँवर सिंह ने NSS के बच्चो के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए SDM मधुबन मऊ का फूलो की माला पहनाकर SDM साहब का स्वागत किया गया। B.A के लड़कियों के द्वारा माँ सरस्वती बन्दना – शिवांगी पांडेय व् स्वागत गीत रुचिता प्रजापति ने किया। इस NSS कार्यक्रम का समापन प्राथमिक विद्यालय शिक्षा छेत्र लखनौर स्कूल पर किया गया ।