उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा
हरमेश भाटिया/ रामपुर
उद्योग व्यापार प्रति मंडल ने जनपद रामपुर में जनता वह व्यपारी समाज की बदहाल अर्थव्यवस्था आर्थिक मंदी व तबाही में सकारात्मक सुधार लाने के लिए अपनी मांगों को रखते हुए जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने निम्न मांगे रखी।
व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने जिला उद्योग केंद्र रामपुर द्वारा नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित कराने की मांग की जिसमें 1000 लघु उद्योग स्थापित हो सके तथा जनपद में लगभग 2000 एकड़ की भूमि पर उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक विशेष औद्योगिक जोन की स्थापना कराई जाए जिसमें 10 वर्षों तक जीएसटी में आयकर की छूट घोषित होगा उसके अंदर कम से कम 100 बड़े उद्योग स्थापित हो।
उन्होंने कहा पुरानी राजकीय चीनी मिल को शुरू कराया जाए ताकि जनपद के व्यापारियों दुकानदारों बेरोजगारों को रोजगार मिल सके वह किसानों के गन्ने की फसल का भरपूर लाभ जनता को मिले हाईकोर्ट की बेंच रामपुर जनपद में ही अनिवार्य रूप से स्थापित कराई जाए ताकि जनपद में व्यापार कार्य बढ़ सके और जनता और व्यापारियों को न्याय के लिए 500 किलोमीटर दूर जाकर धक्के ना खाने पड़े।
राजकीय गवर्नमेंट प्रेस अब समाप्ति की कगार पर हैं इसको विस्तृत कर उत्तर प्रदेश का समस्त मुद्रण कार्य रामपुर गवर्नमेंट प्रेस में ही कराया जाए जिससे व्यापार कार्य व बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। इन मांगों को रखते हुए व्यापारी मंडल ने समस्त व्यापारी व जनहित में इन मांगों का समाधान कराने की बात कही। इस मौके पर व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, नगर अध्यक्ष मोहम्मद शोएब खान, जिला महामंत्री शाहिद शम्सी, जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश गोयल, मंडल प्रभारी मुरादाबाद बाबर खा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष शाकिवअहमद, इमरान सलीम, बिलाल शम्सी,हारिस शम्सी,मोहन अरोरा आदि उपस्थित रहे।