अन्जनी राय / वेदप्रकाश शर्मा की कलम से बलिया की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर

अर्द्धविक्षिप्त महिला ने पत्थर मारकर दो वाहनों को किया क्षतिग्रस्त।

बलिया : सिकंदरपुर थाना अंतर्गत कस्बा स्थित पुराने स्टेट बैंक के समीप एक अर्धविक्षिप्त महिला ने सड़क व कटरा में खड़ी दो वाहनों को पत्थर से मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। बताते चलें कि धनंजय गुप्ता की स्विफ्ट डिजायर UP 60 Y 2472 व स्कार्पियो UP 60 S 9093 प्रतिदिन की तरह सड़क किनारे व कटरे में खड़ी थी बुधवार की सुबह डोमन पूरा मोहल्ले के झींगुर की अर्धविक्षिप्त पुत्री  दोनों गाड़ियों को पत्थर से मार कर क्षतिग्रस्त कर दी। वाहन स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है।

बंदरों के आतंक से राहगीर परेशान, कई को किया घायल।

बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बघुड़ी गांव के आस पास बंदर के आतंक से आए दिन आम राहगीरों  को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है प्रतिदिन वह किसी न किसी को जख्मी कर दे रहा है हालांकि कई बार लोगों ने इसकी शिकायत वन विभाग सहित उच्चाधिकारियों से की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। बुधवार को भी हरनाटार गांव निवासी वीर बहादुर (65) व बालुपुर गांव निवासी सकलदीप प्रसाद (70) को बुरी तरह जख्मी कर दिया। लोगों ने उच्चअधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल उक्त बंदर को पकड़वाने की मांग किया है।

आचार संहिता की हनक, पुलिस ने हटवाया बैनर पोस्टर।

बलिया : आदर्श चुनाव आचार संघिता लगते ही भारी पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष सिकंदरपुर अशोक कुमार यादव ने थाना क्षेत्र के मालदह, बंशीबाजार, नवानगर, नवरतनपुर, रुद्रवार और सिकंदरपुर में सभी चौराहों से होर्डिंग व बैनर उतरवाना शुरु कर दिया। वही कस्बा व बस स्टेशन चौराहे पर स्थित दुकानदारों से पटरी पर अतिक्रमण न करने का सख्त हिदायत दिया और दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा न करने की चेतावनी दी। इस दौरान नगर पंचायत के कर्मचारियों ने अपने पूरे लाव लश्कर के साथ नगर पंचायत के क्षेत्रों में अभियान चलाकर होर्डिंग-पोस्टरों को उतरवाया।इस दौरान तहसीलदार मनोज कुमार पाठक, नायब तहसीलदार महेंद्र प्रसाद और अत्ताउल्लाह बाबू समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।
बलिया : सुखपुरा प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने आचार संहिता लागू  होते ही । क्षेत्र में बेरुवारबारी, पचखोरा, सुखपुरा, हनुमानगंज आदि चट्टी से राजनीतिक पोस्टर उतरवाया।

गड्ढे में उतराया मिला युवक का शव।

बलिया : ​बैरिया थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में कोटवा इब्राहिमाबाद मार्ग पर स्थित एक गड्ढे में बुधवार को दोपहर दो बजे के लगभग एक अज्ञात युवक का शव उतराता देखा गया । ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर क्षेत्राधिकारी बैरिया त्रयंम्बक नाथ दूबे सदल-बल पहुंच कर जांच में जुट गए और शव को गड्ढे से बाहर निकलवाया। आशंका जताई जा रही है कि यह शव 3 या 4 दिन पुरानी है. अनुमान है कि धनुष यज्ञ मेले में जा रहा कोई व्यक्ति शराब के नशे में गड्ढे में गिर होगा या किसी भी बात पर इसे किसी ने उसे गड्ढे में धकेल दिया होगा।

410 महिलाओं को मिला निशुल्क गैस कनेक्शन और चूल्हा।

बलिया : सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के करमौता स्थित श्री लक्ष्मी गैस सर्विस के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्जवला योजना के तहत सोमवार की शाम को 410 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन व चूल्हा आदि वितरित किया गया।  इस मौके पर प्रबंधक गिरीश चंद गुप्ता, राजकुमार यादव, मनोज गुप्ता, कौशल कुमार गुप्ता, शुभम सिंह, पिंटू राय और गुड्डू राय आदि मौजूद थे।

सपा कार्यकर्ताओं द्वारा कराया जा रहा है बुद्धि शुद्धि यज्ञ।

बलिया : मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की चल रही खींचतान को लेकर चिलकहर के उचेड़ा स्थित चंडी माता के मंदिर में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा बुद्धि शुद्धि यज्ञ मंगलवार के दिन से ही विद्वान पंडित द्वारा कराया जा रहा है इस मौके पर कमलाकर पांडेय राकेश कुमार सिंह प्रमोद कुमार सिंह पिंटू सिंह लक्ष्मण यादव प्रभाकर चौधरी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

कार चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बलिया : सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनाई गांव निवासी सोनू गुप्ता की चोरी की कार को सदर कोतवाली क्षेत्र के आक्डेनगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र राय के नेतृत्व में माल गोदाम के पास से सोमवार की रात में बरामद कर लिया। साथ पुलिस ने मामले में पकड़े गये चोर महेंद्र गुप्ता  को धारा 379/ 411 आईपीसी के तहत चालान कर दिया।

नहर टूटने से 10 एकङ फसल जलमग्न।

बलिया : नहर टूट जाने से सुखपुरा थाना क्षेत्र के अपायल गांव में किसानों का करीब 10 एकड़ रबी का फसल जलमग्न हो गया हैं। इससे किसान नहर विभाग के कर्मचारियों पर आक्रोशित है। जिलाप्रशासन से लोगों ने कार्यवाही की मांग किया हैं। अपायल निवासी सुदर्शन सिंह, नगेन्द्र सिंह, राजु सिंह, जितेन्द्र सिंह आदि ने बताया कि जब नहर मे पानी की आवश्यकता होती है तो नहर विभाग सोया रहता है। जब पानी की आवश्यकता नही है तो पानी छोड़ दिया गया।पिछले कई वर्षों से ऐसा ही हो रहा है। लोगों ने कर्मचारियों को दोषी ठहराते हुए मुआवजा की मांग किया है।

आग लगने से पांच रिहायशी मङहों समेत लाखों का सामान जलकर राख

बलिया : सदर कोतवाली क्षेत्र के केवटलिया चौबे गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग ने पांच रिहायसी झोपड़िया जल कर राख हो गई। आग की चपेट में दो बकरियां भी जल मरी। घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुचीं तब तक आग बुझ चुकी थी।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *