बलिया की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर

अन्जनी राय / वेदप्रकाश शर्मा

पत्रकार के दादी के निधन पर शोक

बलिया : वाराणसी से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक के पत्रकार शिवदयाल पांडे “मनन” की दादी निर्मला पांडे पत्नी स्वर्गीय मधुबन पांडे का निधन हृदय गति रुकने से मंगलवार की भोर में उनके पैतृक गांव रामपुर टोला वाजितपुर थाना बैरिया में हो गया। वह 80 वर्ष की थी। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र के पत्रकारों में शोक फैल गया ।

प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का दिया नोटिस

 बलिया : सिकंदरपुर नगर पंचायत के अंतर्गत हो रहे सड़क निर्माण में अवरोध बन गए अतिक्रमण को अब जबरन खाली कराया जाएगा। ज्ञात हो कि बस स्टेशन चौराहा से लेकर बाजार तक मुख्य सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें कई लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। बार-बार कहने के बावजूद भी अतिक्रमण को खाली नहीं किया जा रहा है जिसके बाद प्रशासन ने सोमवार को पहले नोटिस जारी कर खाली कराने को कहा ।

स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

बलिया : सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के जनता इंटर कालेज नवानगर के प्रांगण में स्काउट गाइड शिविर का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को शुरू किया गया जिसका उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक के पी सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने स्काउट गाइड की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उसके अनुरुप कार्य करने पर बल दिया साथ ही प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।  इस अवसर पर प्रधानाचार्य अवधेश कुमार सिंह, स्काउट प्रशिक्षण सौरभ पांडे, रवि प्रकाश सिंह, निर्मला मिश्रा, राजू तिवारी, पृथ्वी नाथ तिवारी और दिग्विजय  सिंह आदि मौजूद थे।

उपजिलाधिकारी ने अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकङा

बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट में काफी दिनों से सफेदपोशों के संरक्षण में अवैध मिट्टी व बालू खनन हो रहा था। जिसमें कार्यवाही करते हुए मंगलवार की दोपहर उपजिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस ने कुछ बालू लदी ट्रेक्टर पकड़ लिया है। जिससे अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है ।

कोटेदारों की मनमानी के खिलाफ कार्डधारक कभी भी उतर सकते हैं सङक पर

बलिया : बांसडीह नगर पंचायत के कुछ कोटेदारों द्वारा शासन द्वारा निर्धारित राशन में कटौती कर राशन वितरण को लेकर कार्डधारकों में दिनप्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यही नही पूछे जाने पर कोटेदार कार्डधारकों को अपमानित करने से भी बाज नही आ रहे है। इसको लेकर कार्डधारक कभी भी सड़क पर उतर सकते है।

बलिया छपरा रेल खंड के बीच 65 किमी तक लाइन का होगा दोहरीकरण

बलिया : रेलवे विभाग के अधिकारियों के मुताबिक  बलिया से छपरा के बीच 65 किमी रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जायेगा जिसमें 34 पुलिया का निर्माण होना है। बलिया छपरा तक 65 किमी के बीच 12 रेलवे स्टेशनों में चार हाल्ट स्टेशन है। दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण हो जाने के बाद गंतव्य तक जाने के लिए काफी समय का बचत होगा। साथ ही ट्रेनो का क्रासिंग होने से भी छुटकारा मिलेगा।

10 जनवरी से 14 जनवरी तक होगी प्रयोगात्मक परिक्षाएं

बलिया : सुखपुरा इंटर कालेज सुखपुरा के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय मे अध्ययनरत इंटरमीडिएट के रसायन विज्ञान के छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 10 जनवरी से 14 जनवरी एवं भूगोल के छात्रों की परीक्षा 12 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी ।

साइकिल और बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल

बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के सियर चरौवा मार्ग पर मंगलवार को प्रातः राजपुर चट्टी के पास मोटरसाइकिल और साइकिल के बीच टक्कर से एक अधेड़ समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियर पर पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था के चलते एक अधेड़ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताते चलें कि उभांव थाना क्षेत्र के महमूद चक ग्राम निवासी छोटे लाल यादव (55) साइकिल पर सवार होकर स्टेट बैंक की शाखा नाद पलिया से पैसा निकालने के लिए जा रहे थे कि राजपुर चट्टी के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज गति की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। मोटर साइकिल और साइकिल से भिडन्त में छोटे लाल घायल हो गए वही बाइक सवार विगह् निवासी गौरीशंकर (17) और सुरेश (36) के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सियर से गंभीर अवस्था के चलते छोटे लाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

10 लीटर अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

बलिया : उभांव थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुजौना गांव में औचक छापेमारी कर 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ मोतीलाल राजभर को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत चालान कर दिया। उधर पुलिस अधीक्षक राम प्रताप सिंह के निर्देश पर एसआई ओमप्रकाश पांडे ने फरसाटार ग्राम से तीन वारंटियों को भी गिरफ्तार किया ।

घाघरा नदी पर निर्मित सड़क पुल पर प्रकाश व्यवस्था की मांग

बलिया : भाजपा नेता नीरज तिवारी ने तुर्तीपार में घाघरा नदी पर निर्मित सड़क पुल पर प्रकाश व्यवस्था की मांग की। उन्होंने कहा कि शाम ढलने पर डेढ़ किलोमीटर लंबा पुल अंधेरे में डूब जाता है जिससे हमेशा खतरे की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि बलिया और देवरिया जिले को विभाजित करने वाली घाघरा पर सड़क पुल निर्मित है। यहां अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर दूसरे जिले की ओर भाग निकलने में सफल हो जाते हैं। साथ ही रात के समय पुल से गुजरते समय राहगीर किसी अनहोनी की आशंका से भयग्रस्त रहते हैं उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से पुल पर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की ।

निर्माणाधीन बस स्टेशन परिसर में दुकानों के आवंटन में अनियमितता का आरोप

बलिया : भ्रष्टाचार मिटाओ सेना के पूर्वांचल कार्यकारिणी अध्यक्ष अमरजीत सिंह चौरसिया ने राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को मंगलवार को पत्र भेजकर बिल्थरारोड में निर्माणाधीन बस स्टेशन परिसर में दुकानों के आवंटन में अनियमितता का आरोप लगाया। पत्र में उल्लेख है कि निर्माणाधीन बस स्टेशन प्रांगण में सड़क की ओर बिना टेंडर या पूर्व सूचना के एक ही परिवार के लोगों को दुकानें आवंटित कर दी गई है। दुकान आवंटन की प्रक्रिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है पत्र में प्रकरण की जांच नए सिरे से कर निर्धारित प्रक्रिया के तहत दुकान आवंटन की मांग पत्र की प्रतिलिपि आजमगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक को सूचित की गई है ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *