असलहो के बल पर खोल ले गए भैस, पीड़ित का आरोप नहीं सुन रही पुलिस फरियाद
इमरान सागर
तिलहर,शाहजहाॅपुरः-अचार सहिंता के बहाने स्थानीय पुलिस की चाल सुस्त नजर आने लगी है जिसके चलते क्षेत्र में अपराधी संक्रिय होता नजर आने लगा। ग्रामीण क्षेत्रो को चोरो के आतकं से आये दिन दो चार होना पड़ रहा है। यंहाॅ तक की चोर भैस खोल कर भी ले जाने लगे हैं।
पुलिस की निष्क्रियता के चलते कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर सक्रिय होना आंरभ कर दिया है। आये दिन चोरी एंव लूट को अंजाम देने की जुगत भिड़ाने बाले अपराधी क्षेत्र में अपनी कोशिशो के चलते अबैध शस्त्रो के बल पर खुलेआम ग्रामीणो की भैस खोल कर फरार हो रहे हैं वहीं पीड़ितो द्वारा नाम बताने के बाद भी पुलिस चुनाव तैयारियों में लगी होने का बहाना बता कर कोठ ठोस कार्यवाही करती नजर नही आ रही है जिसकी बजह से अपराधियों के हौसले और भी बढ़ते नजर आ रहे हैं।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भटपरुा स्थित सुरेन्द्र के घर भी आठ जनवरी 2017 में रात्रि लगभग 11 बजे तीन लोग घर में घुसे और अबैध शस्त्रो के बल पर भैस खोल कर जान से मारने की धमकी देते हुये फरार हो गये। पीड़ित सुरेन्द्र अपना शिकायती पत्र लेकर स्थानीय पुलिस के पास बार बार चक्कर लगा रहा है परन्तु पुलिस चुनाव अचार सहिंता का बहाना बता कर उसे बार बार टरका रही है।
सूत्र बता रहे हैं कि अचार सहिंता का पालन कराने हेतु हाईवे पर वाहन चेंकिग अभियान के नाम पर जमक र अबैध बसूली करते नजर आने बाती स्थानीय पुलिस पूरी तरह अपनी मनमानी कर चुनाव आयोग के आदेशे की भी धज्जिया उड़ाती नजर आ रही है।