अनंत कुशवाहा के संग अम्बेडकरनगर के समाचार

गठबंधन की आशंका से कांग्रेसी परेशान

आलापुर, अंबेडकरनगर। आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन की आशंका से कांग्रेसी खासे परेशान हैं और टिकट दावेदारों ने क्षेत्र में आमदरफ्त कम कर दिया है।बता दें कि बीते 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़े पूर्व विधायक जयराम विमल लगभग 13000 मतों तीसरे स्थान पर थे। हालांकि अबकी बार उनके पाला बदलकर भाजपा में चले जाने से कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की भरमार लगी हुई है।आलापुर से कांग्रेस के टिकट दावेदारों में पूर्व विधायक कुंवर अरूण गयादीन भारती निरजूराम का नाम सर्वप्रमुख चल रहा है।इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक टिकट दावेदार जोर आजमाइश भी कर रहे हैं।कांग्रेसी क्षेत्र में जनसंपर्क कर अपना अपना माहौल बनाने में जुटे थे कि अचानक सपा से गठबंधन की अटकलों ने कांग्रेसियों के पैर रोक दिए और टिकट दावेदारों की क्षेत्र में मौजूदगी भी बिल्कुल न के बराबर ही रहती है ।ऐसे में यदि समाजवादी पार्टी से गठबंधन होता है तो कांग्रेस बिना अपने उम्मीदवार के सपा के समर्थन में खड़ी नजर आएगी हालांकि इस बावत कांग्रेस जिलाध्यक्ष मेराजुद्दीनण्किछौछवी  ने कहा कि अभी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है जैसा प्रदेश नेतृत्व का निर्देश होगा उसी अनुसार कार्य किया जाएगा।

अखिलेश के मुखिया बनने पर जताया हर्ष 

संवाददाता। अंबेडकरनगर। समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच एक खेमे द्वारा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी का अध्यक्ष मान लिये जाने पर जिले के कुछ सपाईयों ने हर्ष व्यक्त करते हुए आतिशबाजी की। पार्टी कार्यालय पर युवा नेता जंग बहादुर यादव और अरविन्द पाण्डेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया। 

दो गो मांस तस्कर गिरफ्तार

बसखारी, अंबेडकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के किछौछा में दो गौ मांस तस्करो को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को शाम 6रू30 बजे के करीब मुखबिर की सूचना पर बसखारी पुलिस ने किछौछा चुंगी तिराहे के पास नाकेबंदी कर गौ तस्करों का इंतजार कर रही थी। बसखारी की तरफ से किछौछा जा रहे एक वाहन को रोककर जब पुलिस ने उसकी  तलाशी ली तो कार में सवार दो लोगों के साथ 5 बोरियों में लगभग 1 कुंटल गो मांस के टुकड़ों मिले। पुलिस की पूछताछ में दोनों की पहचान जुबेर पुत्र अब्दुल रशीद निवासी है हयात गंज टाण्डा तथा पवन पुत्र चुन्नीलाल निवासी कश्मीरिया हयातगंज टाण्डा के रूप में हुई ।दोनों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि बसखारी के घुरहू पुर निवासी शमशादयलोखईद्ध के साथ मिलकर गाय बछडो को काट कर गौ मांस बेचने का कार्य करता था इस संदर्भ में थानाध्यक्ष  बसखारी राजेश यादव ने बताया कि पकडे गये दोनों अभियुक्तो को सम्वाधित धाराओ में मुकदमा पजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।एंव कागजों के अभाव में बिना नं की कार को एमं वी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया ।

अखिलेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर सपाइयों में खुशी

आलापुर अंबेडकरनगर। अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के सपाईयों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है। आलापुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम सपा विधानसभा क्षेत्र अश्विनी यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने सूबे में विकास के कीर्तिमान स्थापित किए हैं जिससे राष्ट्रीय नेतृत्व जिम्मेदारी मिलने से अखिलेश यादव देश के निर्विवाद नेता बनकर उभरे हैं। अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर सयुस जिलाध्यक्ष प्रदुम्मन यादव बबलू अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अब्दुल समद पप्पू संजीव यादव हेमंत अनूप अग्रहरि अनुज शैलेन्द्र वेद प्रकाश इन्तखाब आलम सुनील एडवोकेट अनिल अंशुल यादव समेत कई अन्य सपाइयों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

अखिलेश ही भारत के भविष्य- उत्तम

पूर्व जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेताओ ने किया अखिलेश का समर्थन

बोले मुलायम हमारे नेता लेकिन अब सरंक्षक

अंबेडकरनगर। समाजवादी पार्टी में रविवार को हुए तख्ता पलट के बाद अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष व् नरेश उत्तम को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने का जिले के सपा नेताओ ने जोरदार स्वागत किया है। पूर्व जिलाध्यक्ष राम शकल यादव एपूर्व जिला उपाध्यक्ष चैधरी उत्तम सिंह एयुवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव मो उसैद सिद्दिकी समेत अन्य सपा नेताओ ने कहा कि वे सब अखिलेश के साथ हैं। चैधरी उत्तम सिंह ने कहा कि अखिलेश उत्तर प्रदेश ही नही बल्कि देश के भविष्य हैं।उन्होंने जाति धर्म से ऊपर उठकर केवल प्रदेश के विकास को महत्व दिया।आज उत्तर प्रदेश एकी गिनती उत्तम प्रदेश के रूप में होने लगी है जिसका श्रेय अखिलेश यादव को ही जाता है।उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव उन सबके नेता है और हमेशा रहेंगे।वह एक पिता के रूप में पार्टी का मार्ग दर्शन करते रहेंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष राम शकल यादव ने कहा कि अखिलेश ही कल के भविष्य हैं।पूरी समाजवादी पार्टी उनके नेतृत्व में एक जुट है।इक्का दुक्का लोग अलग राय भले ही रख रहे हो लेकिन अब असली सपा अखिलेश ही हैं। युवा नेता उसैद सिद्दीकी ने कहा कि अखिलेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से युवाओ का जोश हिलोरे मारने लगा है।अब सपा को कोई ताकत रोकने वाली नही है।युवा नेता जंग बहादुर यादव एगुलाब जायसवालएरमाशंकर यादवएअजय दुबेएराम प्रताप यादव आदि ने भी अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष व् नरेश उत्तम को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने का स्वागत किया है।

मार्ग निर्माण में लापरवाही पर लगाया जाम 

भीटी, अंबेडकरनगर। महरुआ चैराहा रोड़ जाम महरुआ बाजार लगभग 1मीः काम रुका पड़ा था जिससे बाजारवासियो को धूलो से लोग परेशान थे और सत्यसेवा फाऊन्ड़ेशन ने 28 नवम्बर को रोड़जाम हुआ था तो ैक्ड भीटी ने आकर ज्ञापन लेकर कहे थे कि 1 हफ्ता मे काम शुरू हो जायेगा  उसके पहले सड़क पर पानी गिराया जायेगा  लेकिन कुछ नही हुआ आज फिर सत्यसेवा फाऊन्ड़ेशन ने समस्या को देखते हुये पूरे ग्रामीण सहित 1030 से 1200 बजे तक रोड़ जाम रहा महरुआ ैव् मनबोधतिवारी ने रोड़ संस्था छभ् कम्पनी से बात करके तत्काल रोड़ का काम शुरू करवाकर उप जिलाधिकारी भीटी को बुलाकर संस्था के प्रबंन्धक सूबेदार मेजर सत्यब्रत सिह व उनके सहयोगियो मे शिवप्रताप सिह फौजी  ज्ञानप्रकाश फौजी व बिरेन्दर सिह टाटा शिवचरनसिह व रामचन्दर सरल चे अलावा हजारो की संख्या मे कस्बे के लोग इकटठा रहे काम शुरू होने के पश्चात लोगो द्वारा ज्ञापन देकर रोड़ जाम समाप्त किया। 

सड़क दुर्घटना में चार घायल

अंबेडकरनगर। जिले के अलग अलग स्थानों पर हुई सडक दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलंेस के जरिए उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार महरूआ थाना अन्तर्गत महरूआ बाजार निवासी रवि 22 पुत्र अरूण कुमार सोमवार की सुबह अपने घर से मोटर साइकिल से जिला मुख्यालय आते समय अकबरपुर महरूआ मार्ग पर केसरूआ बाजार के निकट कोहरे के चलते अचानक सामने आये मोटर साइकिल की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं दूसरी सडक दुर्घटना में उक्त थानान्तर्गत नहरपुर निवासी हरिओम 20 पुत्र अच्छेलाल सोमवार की सुबह अपने घर से मोटर साइकिल से गांव के निकट बाजार में जाते समय अचानक सामने आये साइकिल सवार युवक को बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गये। अन्य सडक दुर्घटना में जलालपुर थानान्तर्गत मौला पुर निवासी राम प्रीत यादव 17 पुत्र शुक्ल यादव, अकबरपुर थानान्तर्गत सीहमई कारीरात निवासी शिवा 7 वर्ष पुत्र पिन्टू रविवार की सुबह कही जाते समय गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों केा जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। 

युवक की मौत

अंबेडकरनगर। हंसवर थाना क्षेत्र के मुडेरा निवासी वृजेश 19 पुत्र राम प्रकाश सोमवार की सुबह अपने घर पर अज्ञात कारणों से जहीरला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। चिकित्सालय प्रशासन की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। 

इग्नू अध्ययन केन्द्र की प्रवेश प्रक्रिया 16 जनवरी तक विस्तारित 

अंबेडकरनगर। रमाबाई राजकीय पीजी कालेज में स्थित इग्नू अध्यन केन्द्र 4801 के समन्वयक रवीन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि जनवरी सत्र की प्रवेश पक्रिया 16 जनवरी तक विस्तारित कर दी गयी है। जो अभ्यर्थी बीए, बीए एकल, बीकाम, एमकाम, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा में डिप्लोमा मानवाधिकार पर्यावरण शिशु देखभाल में डिप्लोमा व अन्य पाठ्यक्रमों मे प्रवेश लेना चाहते है वे आन लाइन प्रवेश ले सकते है। ऐसे छात्रों को इग्नू की बेबसाइड पर जा कर सम्बन्धित पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते है। महाविद्यालय प्रवेश न पाने वाले बुनकर उच्च शिक्षा से वंचित नहीं हो पायेंगे। उन्होने कहा कि स्नातक प्रारम्भि उपाधि मे ंप्रवेश निःशुल्क है ऐसे अभ्यर्थियों को इस अध्ययन केन्द्र का चयन करने के लिए 4801 का चयन करना होगा। स्नातक स्तर पर बीए बीकाम अनुसूचित जाति एवं जन जाति का प्रवेश निःशुल्क होगा। 

दबंगई के विरूद्ध प्रशासनिक शिथिलता के खिलाफ धरना कल 

भारतीय नागरिक कल्याण समिति ने तेज किया अभियान 

अंबेडकरनगर। भारतीय नागरिक कल्याण समिति द्वारा अकबरपुर तहसील प्रशासन के भ्रष्टाचार गरीबों के जमीनों पर अवैध कब्जा कराये जाने व तहसील दिवसों में आने वाली शिकातयों पर प्रभावी कार्यवाही न किये जाने के जनहित के मुद्दों को लेकर आगामी 4 जनवरी को होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारी को पूरा कर लिया गया है। ज्ञातव्य रहे अकबरपुर तहसील प्रशासन की भ्रष्ट कार्य शैली से भूमि विवाद बढ रहे है और गांव गांव खूनी संघर्ष की स्थिति बनती जा रही है। तहसील दिवसों अथवा जन सुनवाई के दौरान आने वाली शिकायती प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही नहीं हो पा रही है। पीडित न्याय के लिए दर दर मारे मारे फिर रहे है। जनहित की अनदेखी तहसील प्रशासन एवं राजस्व कर्मियों द्वारा किया जा रहा है। भारतीय नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष ब्रहम कुमार त्रिमूर्ति द्वारा विगत 26 दिसम्बर को तहसीलदार सदर केके सिंह, उपजिलाधिकारी सदर नरेन्द्र सिंह को नोटिस देकर 4 जनवरी को प्रातः 10 बजे से 6 बजे तक तहसीलदार आवास के सामने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की चेतवानी देने के साथ साथ जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव सहित स्थानीय अभि सूचना इकाई को भी नोटिस की प्रति देकर सूचित किया गया है। समिति अध्यक्ष ब्रहम कुमार त्रिमूर्ति व समिति के पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा, मोहम्मद जमाल अहमद अंसारी, महेश चन्द्र श्रीवास्तव, मोतीलाल भारती, दिनेश गौतम आदि द्वारा धरना प्रदर्शन की तेयारी को लेकर आवश्यक बैठक सम्पन्न किया गया। अध्यक्ष ब्रहम कुमार त्रिमूर्ति ने धरना प्रदर्शन में भागीदारी के लिए किसान संगठनों के साथ सामाजिक संगठनों स्वयं सेवी संगठनों तहसील प्रशासन के भ्रष्टाचारों से पीडित किसानों आदि से बढ चढ कर हिस्सा लेने का आहवान किया है। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने सदर तहसीलदार पर भ्रष्टाचार को बढावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि तहसील प्रशासन और राजस्व विभाग पूर्ण रूप से निरंकुश हो गया है। जिससे प्रदेश सरकी की छवि जनमानस के बीच खराब हो रही है। 

सपा की बैठक में गिनायी सरकार की उपलब्धियां

अंबेडकरनगर। समाजवादी पार्टी की बूथ समीक्षा बैठक सैदापुर तथा सतरही में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए कैलाश नाथ निषाद ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा चलायी गयी योजना सर्वोपरि है। 108 एम्बुलेंस, 102 एम्बुलेंस, 1090 तथा 100 यूपी बिना किसी रोक टोक जनता के बीच मदद के लिए 15 मिनट के अंदर पहुचती है। कभी नही ंकोई जिक्र करती है कि आप किसकों वोट देते है या किस विरादरी के है। इसी तरह सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज और मुफ्त जांच भीषण बीमारियों के लिए0 मा0 मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री कोष से मदद करना तथा सभी विधायकों तथा मंत्रियों के कोष से मदद करना समाजवादी पार्टी अपना हक अदा करती है। गरीबों मजूदरों तथा किसानों, व्यापारियों के मुखिया परिवार के आकस्मिक मृत्यु पर पांच लाख रूपये परिवार के सदस्यों की मदद के लिए देना नहरों तथा सरकारी नलकूपों से फ्री कर दी गयी है। सडकों तथा पुलों का निर्णय करके उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य कर रहे है। दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा कम समय में अकबरपुर के विकास करने में पराग पशु आहर फैक्ट्री लगाकर तथा बेवाना विकास खण्ड बना कर तथा शहरों के तर्ज पर ग्राम पंचायतों को पानी बिजली सडकों की व्यवस्ािा देकर अकबरपुर के इतिहास में नाम करने का कार्य कर रहे है। अबकी बार विकास के बल पर तथा जन कल्याणकारी योजनाओं के विकास के मुद्दे पर वोट मांगने का कार्य करें। बैठक में रवीन्द्र सिंह, चन्द्रिका यादव, विधानचन्द्र चैधरी, अशोक मौर्य, रामकृष्ण वर्मा, डा0 अवधेश, उग्रसेन, बलराम, आदर्श, रणविजय, मुन्ना सिंह, भोला यादव, डा0 सुरेन्द्र, राम जियावन, डा0 सरीफ, हरिओम, मंशाराम वर्मा, धीरज यादव, अखण्ड सिंह, डा0 राम बुझारत वर्मा आदि सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *