हरी झंण्डी दिखा कर जागरूकता रैली को रवाना किया
इमरान सागर
तिलहर,शाहजहाॅपुरः-मतदाता जागरूकता सप्ताह के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिये स्कूूल के बच्चो ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। नगर के आर0बी0एम0 इन्टर काॅलेज गेट से उपजिलाधिकारी ने रैली को हरी झंण्डी दिख कर नगर की मुख्य सड़को पर रवाना किया।
नगर के आर0बी0एम0 इंटर काॅलेज में नगर के विभिन्न स्कूलो से जिसमें किसान इंटर कालेज, सरला देवी कन्या इंटर कालेज, लाला बुलाकी दास हिन्दु कन्या इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज आदि के छात्ऱ छात्रा एकत्र होकर मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा बने और फिर रैली के रूप में नगर की मुख्य सड़को पर मतदाताओं को संदेश देने के लिये निकल पड़े। इससे पहले आर0बी0एम0 इंटर कालेज प्रागंण में मौजूद विभिन्न स्कूलो के छात्र छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्लोगन पट्टियो को हाथ में लेकर प्रदर्शन किया।
लोक तंत्र की क्या पहचान,सारे मतदाता एक समान। मत बैठो घुंघट की ओट,बाहर निकलो डालो वोट, घर घर अलख जगायेगे, मतदाताओं को जागरूक बनायेगे आदि स्लोगन लिखी पट्टिकाओं को हाथ मे लेकर विद्यार्थियों ने मतदताओं को जागरूक करने के लिये प्रदर्शन किया। कार्यकर्म के दौरान आर0बी0एम0 इंटर कालेज के 12 वीं कक्षा के छात्र मुनीश अंसारी एंव राजकीय कन्या इंटर कालेज की 12 वीं कक्षा की छात्रा एक वोट की कीमत बताते हुये कहा कि एक ही वोट होता है जो हमारे क्षेत्र के विकास में पांच वर्ष तक अपना योगदान देता है। हमे अपने वोट का सही और जरूर प्रयोग करना चाहिये। मंच पर बैठे उपजिलाधिकारी पदम सिंह एंव प्रधानाचार्य के0 के0 शुक्ला सहित मौजूद विभिन्न स्कूलो से पहुंचे अघ्यापको ने वोट की कीमत बताने बाले छात्र मुनीश एंव छात्रा रहनुमा की भूरी भूरी प्रशंशा की। एक सप्ताह चलने वाले इस कार्यकर्म को उपजिलाधिकारी पदम सिंह ने हरी झंण्डी दिखा कर स्कूल प्रांगण से नगर की मुख्य स़ड़को पर रबाना किया।