बलिया पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही।
अंजनी राय
बलिया पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में 20 अभियुक्तो को धारा 151 द0प्र0स0 में व 04 अभियुक्तों को 60 ली0 अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर धारा 60 आबकरी अधिनियम में चालान किया गया।
जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये मुकदमे।
फेफना थाना पुलिस ने अजीत सिंह पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी बहादुरपुर समेत 6 लोगों पर लाठी डण्डा से लैस होकर गाली गुप्ता देना व जान माल की धमकी देते हुए समान को नुकसान करने के आरोप में धारा 147, 504, 506, 427 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया।
बांसडीह रोड थाना पुलिस ने बुलाराम पुत्र सुखराम निवासी हरपुर समेत 6 लोगों पर पुरानी रंजिश में वादिनी की लड़की को मारना पीटना गाली गुप्ता देना व उसके साथ छेड़खानी करने के आरोप में धारा 147, 354, 323, 504 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया।
उभांव थाना पुलिस ने जितेन्द्र वर्मा पुत्र अन्टू वर्मा निवासी नगरावारी थाना नगरा व दो अज्ञात लोगों पर एक युवक को गोली मारकर घायल कर देने के आरोप में धारा 307, 324, 323 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस द्वारा सभी मामलों में विवेचना की जा रही है।