मऊ के प्रमुख समाचार संजय ठाकुर के साथ
मऊ – खुले में शौच के नुकसान की जानकारी विडियो फिल्म द्वारा दी गई
संजय ठाकुर
मऊ, 03 जनवरी,2017
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने हेतु चयनित ग्रामों के क्रम में पोषण मिशन के अन्तर्गत चयनित खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायत मेहदिया कुण्ड विकास खण्ड दोहरीघाट जनपद मऊ में समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता विधा द्वारा ट्रिगरिंग के दौरान जिला समन्वयक अजय कुमार शर्मा, छविलाल यादव द्वारा शौचालय निर्माण की जानकारी विडियो फिल्म के माध्यम से दिखाया और बताया गया कि कैसे मल का मुह तक संचरण होता है तथा तमाम तरह की बिमारियां बच्चो,,महिलाओ एवं पुरुषो में हो रही हैं। खुले में शौच की कु-प्रथा से महिलाओं के मान सम्मान पर भी असर पड़ रहा है। इन विमारियो को तभी रोका जा सकता है जब हमारी ग्राम पंचायत पुरी तरह से खुले में शौच मुक्त हो और ग्रामवासियो से अपील भी किया गया कि आप लोग ग्रामसभा के सम्मानित व्यक्ति है इस लिए आप सभी लोग अपने ग्राम सभाओं में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें कि खुले में शौच न करें घर में शौचालय बनवायें और उसका प्रयोग करें जिससे गांवों के लोगों तथा छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य खतरे में न पड़े। बैठक के दौरान सचिव अद्याशंकर मिश्रा, ग्राम प्रधान एवं सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने गरीबो और मजबूरो को बाटे कम्बल
मऊ. नव वर्ष के शुभ अवसर पर रात्रि 09ः00 बजे रेडक्राँस प्रबन्ध समिति के सौजन्य से जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला द्वारा मऊ रेलवे स्टेशन, मिर्जाहादीपुरा पर रिक्शा चालकों, ठेले लगाने वाले गरीबों असहायांे को भीषण ठण्डक के मद्धेनजर रखते हुए कम्बल वितरित किया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये गये कि अपने-अपनें क्षेत्रो में जो भी निराश्रित विधावांये है उनको प्राथमिकता के आधार पर कम्बल वितरित कियें जाए।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव कुमार शर्मा, नगर मजिस्टेªट राम अभिलाष, इन्जीनियर सख्वि रेडक्राँस प्रबन्ध समिति, राय वरिष्ठ अधिवक्ता, डा0 एस0एन0 खत्री, डा0एस0सी0तिवारी, तैयब पालकी पूर्व चेयरमैन नगर पालिका, डा0 बदरे आलम, डा0 सरफराज, अध्यक्ष व्यापार मण्डल डा0 राम गोपाल गुप्ता, डा0 एम0ए0 खान सहित मिडिया के छायाकार पुनीत श्रीवास्तव, अप्पू सिह, राम नरेश पाण्डेय, आदि लोग उपस्थित रहे।
मुहमदाबाद में आयोजित हुआ तहसील दिवस
उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता तहसील दिवस के माध्यम से जनसमस्या के निस्तारण करने के क्रम में आज मु0बाद गोहना तहसील दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला द्वारा की गयी। तहसील दिवस मु0बाद का निरीक्षण आयुक्त आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ श्रीमती नीलम अहलावत द्वारा किया गया। आयुक्त महोदया द्वारा अधिकारियांे को निर्देश दिये गये कि तहसील दिवस में प्राप्त आवेेदन पत्रांे का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण ठंग से करे। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण समयवद्ध ढंग से करें, तथा निस्तारण के उपरान्त प्रार्थना पत्र देने वाले व्यक्ति को सूचित किया जाय कि उसके मामले का निस्तारण कर दिया गया। उक्त अवसर पर कुल 120 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 20 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक मुनीराज जी, परियोजना निदेशक बी0बी0सिंह, बन्दोबस्त चकबन्दी अधिकारी आलोक कुमार, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, डी0सी0मनरेगा तेजभान सिंह, उप कृषि निदेशक आशुतोष कुमार मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी विकेश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी शेषदेव पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी पी0के0त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, उपजिलाधिकारी मु0बाद गोहना, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, समाज कल्याण अधिकारी जितेन्द्र मोहन शुक्ला, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी विजय प्रताप यादव, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, तहसीलदार सहित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।