गोली घायल युवक के घर पहुंचे विधायक, कहा अपराधी बहुत जल्द होंगे सलाखों के भीतर।
अंजनी राय/वेद प्रकाश
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के दोथ गांव में सोमवार की सुबह बदमाशों द्वारा हुए तमंचे से हमले में घायल राजीव के परिजनों से सोमवार को क्षेत्रीय विधायक गोरख पासवान ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को हर तरह की मदद करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि घटना के लिए हर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि शनिवार की रात करीब 3 : 00 बजे नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर राजीव मौर्या पर चाकू से हमला करने के बाद तमंचे से फायर कर दिया जिससे राजीव मौर्या गंभीर रूप से घायल हो गया घायल राजीव का उपचार वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है इस घटना में पुलिस ने एक नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दिया है पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे विधायक गोरख पासवान ने कहा कि इस दुस्साहसिक साहसिक घटना को अंजाम देने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले बहुत जल्द ही जेल की सलाखों में होंगे।