नए पुलिस कप्तान आनन्द कुलकर्णी ने संभाला कार्यभार, कहा भयमुक्त माहौल में करायेंगे चुनाव
यशपाल सिंह/आज़मगढ़
आज़मगढ़ : विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने बीच आजमगढ़ में पुलिस कप्तान कुंतल किशोर को हटाकर नए पुलिस कप्तान की तैनाती कर दी गई है। निर्वाचन आयोग की अनुमति मिलने के बाद 2008 बीच के आईपीएस आनन्द कुलकर्णी को आजमगढ़ में नए पुलिस अधिक्षक पद पर भेजा गया है। शनिवार की देर शाम कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी रविवार को मीडिया से मुखातिब हुए और अपनी प्राथमिकता बतायी। विधानसभा चुनाव के बीच आजमगढ़ में हुई तैनाती की चर्चा करते हुए उन्होंने यही कहा कि सबसे पहले चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना ही प्राथमिकता है। उसके लिए पुलिस क्राइम कंट्रोल करेंगे और जनता का विश्वास जीतेंगे। चुनाव में शांतिपूर्ण माहौल के लिए सभी राजनितिक दलों को आचार संहिता का पालन करना है। पुलिस कर्मियों के काम पर भी निगरानी रखी जायेगी। नवागत एसपी मूलरुप से महाराष्ट्र के बीड जिले के रहने वाले हैं। यहाँ से पूर्व गाजीपुर, बाराबंकी, महोबा और बस्ती जिलों में तैनात रह चुके हैं। यहाँ से आने से पूर्व बरेली में 8वीं वाहिनी में बतौर सेनानायक थे।