अब दिन में भी अॉन रहेंगी दुपहिया वाहनाें की हेड लाइट, 1 अप्रैल 2017 से हो सकता है नया कानून लागू।
परविंदर रतरा
अब अगर दिन में आपकाे किसी वाहन की हैड लाइट अॉन दिखाई दे, आैर आपके कहने के बावजूद भी उसका चालक लाइट काे अॉफ ना करे, ताे चाैकिएगा मत। दरअसल, अब लाेग चाहकर भी अपने दुपहिया वाहन की लाइट काे बंद नहीं कर सकेंगे। देश में लागू हुए बीएस-4 मानकाें के तहत अब दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियाें ने अपने सभी मॉडल से हेड लाइट अॉन-अॉफ का सिस्टम ही खत्म कर दिया है। 2017 के जाे भी मॉडल बाजार में आ रहे हैं उनमें हेड लाइट अॉन-अॉफ का स्विच ही नहीं है, बल्कि एएचआे सिस्टम लगा दिया है।
हेड लाइट अॉन अॉफ स्विच के स्थान पर अब सभी दुपहिया वाहनाें काे एएचआे यानि अॉटाेमैटिक हेड लाइट अॉन सिस्टम से लैस कर दिया गया है। यानि, इंजिन स्टार्ट हाेते ही अब खुद ही बाइक आैर स्कूटी की हेड लाइट अॉन हाे जाएगी। जब तक दुपहिया वाहन का इंजिन स्टार्ट रहेगा तब तक हेडलाइट अॉन ही रहेगी आैर लाेग चाहकर भी हेडलाइट काे बंद नहीं कर पाएंगे। यानि अगले माह से सड़काें पर आपकाे एेसे वाहनाें की भरमार मिलेगी, जिनकी हेडलाइट दिन में भी अॉन हाेगी। बड़ी विदेशी बाइक बने वाली कंपनी की बाइक में ये सिस्टम पहले से ही लागू है।