सावधान – 1 लाख से अधिक निकासी पर इनकम टेक्स की है निगहबानी
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिले/निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे अंतरण का कोई पूर्व उदाहरण हुए बिना आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से एक बैंक खातें में विभिन्न व्यक्तियों के खाते में राशि का असामन्य रूप से अंतरण, अभ्यर्थियों उनकी पत्नी या उनके आश्रित के बैंक खातें में रू0 1 लाख से अधिक की नकद राशि जमा करना या निकालना, निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजनैतिक दल के खाते से रू0 1 लाख से अधिक की नकद राशि की निकासी/जमा करना, कोई भी संन्देहजनक नकद लेनदेन जिसे निर्वाचकों को रिश्वत देने के लिए प्रयोग किया जा सकेगा, रू0 10 लाख से अधिक निकासी/जमा की सूचना आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराते हुए उसकी एक प्रति नोडल अधिकारी व्यय/मुख्य कोषाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होनेे समस्त बैंकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें तथा रू0 1 लाख से रू0 10 लाख तक की धनराशि की प्रतिदिन सूचना सांय 4.00 बजे कोषागार कार्यालय के दूरभाष संख्या- 05462-221202 पर नोट कराते हुए उसकी प्रति कोषागार आजमगढ़ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।