आजमगढ़ के समाचार यशपाल सिंह के साथ

एमएलसी के लिए 52% वोटिंग, निज़ामाबाद में सबसे ज्यादा 80%, हरैया में 1 बूथ में सबसे कम 35%
आज़मगढ़ : उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन जनपद में सकुशल, निष्पक्ष संपन्न हो गया। सभी बैलट बॉक्स को सीलबंद कर कड़ी सुरक्षा में गोरखपुर जनपद भेज दिया गया। जनपद में कुल 53 मतदेय स्थलों पर प्रातः 8 बजे मतदान शुरू हुआ। कुल 27,963 वोटरों में से 14,596 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 52.20 प्रतिशत है।

उन्होनेे बताया कि क्षेत्र पंचायत कार्यालय अतरौलिया में 67 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय अतरौलिया 67 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय कोयलसा 61 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय कोयलसा 53 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय हरैया 50 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय हरैया 53 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय हरैया 35 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय महराजगंज 49 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय महराजगंज 41 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय महराजगंज 40 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय अहिरौला 61 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय अहिरौला 44 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय पवई 63 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय पवई 53 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय फूलपुर 58 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय मिर्जापुर 57 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय तहबरपुर 57 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय तहबरपुर 55 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय बिलरियागंज 59 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय बिलरियागंज 47 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय बिलरियागंज 39 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय अजमतगढ़ 56 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय अजमतगढ़ 49 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय अजमतगढ़ 50 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत सूचना कार्यालय अजमतगढ़ 39                      

फांसी लगा हुआ मिला बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी का शव, दूसरी पत्नी समेत 5 पर हत्या की रपट
आज़मगढ़ : मेंहनगर थाना के मुख्य कस्बा स्थित संतकबीर नगर में शुक्रवार को सुबह अपने ही घर में 51 वर्षीय विरेंद्र दुबे पुत्र अवधनारायण का फांसी लगा हुआ शव मिला। विरेंद्र मूलरुप से मेंहनगर थाना के पटना अहियायी के निवासी थे। लेकिन मेंहनगर कस्बा में कई वर्षों से बिल्डिंग मैटेरियल का व्यवसाय करते थे। नीचे दूकान थी ऊपर आवास था। पत्नी व बच्चे गाँव में ही रहते थे। बताया जा रहा है कि कुछ वर्ष पूर्व उनका स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक एएनएम से सम्बन्ध हो गया था जो बतौर दूसरी पत्नी कस्बा स्थित घर पर साथ रहने लगी। पिछले एक वर्ष से विरेंद्र का स्वास्थ्य खराब रहने लगा वहीं दूसरी पत्नी से अनबन होने लगी। विरेंद्र का गाँव आना जाना बढ़ गया था जिससे अक्सर झगड़ा होता था। इसी बीच शुक्रवार को सुबह पटना अहियायी स्थित घर पर मौत की सूचना मिली तो पुत्र प्रभात आनन फानन में कस्बा स्थित घर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी गयी। कमरे में फांसी से मौत हुई थी जबतक पुलिस पहुँची शव नीचे उतारा जा चुका था। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गयी थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजी। वहीं पुत्र की तहरीर पर दूसरी पत्नी, उसके भाई समेत पांच पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस का कहना था कि पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।                        
विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को प्रशासन का कसा शिकंजा, 45 जिलाबदर
आज़मगढ़ : अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन पीपी सिंह ने अवगत कराया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के उद्देश्य से गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के अन्तर्गत माह जनवरी 2017 में त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 45 अभियुक्तों को जिलाबदर किया गया है। उन्होनेे बताया कि थाना कप्तानगंज में प्रमोद मिश्रा पुत्र वंशबहाल मिश्रा, अजीत राय पुत्र शिवशंकर राय कोतवाली आजमगढ़ में लालू बरनवाल पुत्र दामोदर, मुबारकपुर में एमानुद्दीन पुत्र सरफुद्दीन, रियाज अहमद पुत्र वहीद, थाना मेंहनगर में छवि राम सिंह पुत्र पारस सिंह, पंकज पाण्डेय पुत्र चन्द्रकान्त पाण्डेय, अनिल यादव उर्फ मोनू यादव पुत्र विश्वनाथ, मेंहनाजपुर में साधु सिंह उर्फ संजय सिंह पुत्र रामनवल, सुनील राजभर पुत्र गिद्धे राजभर, भरकुश राजभर पुत्र बेचई राजभर, थाना बिलरियागंज में जीशान पुत्र इरफान, सिधारी में भोला पुत्र परदेशी, पवई में नन्दलाल चैहान पुत्र जगदेव चौहान, विनय कुमार पुत्र विद्या, राना यादव पुत्र आद्या यादव, रौनापार में प्रवीण राय पुत्र जनार्दन, दिनेश यादव पुत्र स्व0 खेदेरू यादव, चन्द्र मोहन सिंह पुत्र स्व0 सुन्दर सिंह, रानी की सराय में चन्द्रमा प्रसाद पुत्र जयन्ती, सोफीयान पुत्र मोहम्मद, सरायमीर में रवि पुत्र उमेश, रियाज पुत्र मुनीर, अहबाद पुत्र परवेज, मतलुब पुत्र दिल्लू, सुलेमान पुत्र शहनवाज, बेलाल पुत्र शहनवाज, पानफुलित पुत्र रामजग, थाना दीदारगंज में मु0 तुफैल उर्फ नन्हु पुत्र अब्दुल बहाव, अमरजीत गौतम पुत्र सफरी उर्फ डेबा, देवगांव में मो0 याकूब पुत्र अलीहुसैन, सन्तलाल पुत्र राजबलि यादव, थाना फूलपुर में प्रकाश राजभर पुत्र रामदुलार, गुडडू                        
डायल 100 के बदौलत पिता के हाथों बंधक बने बच्चे छूटे, भाई भाई के बीच विवाद में समझौता
आज़मगढ़ : लूट जैसी संगीन क्राइम भले ही अभी पुलिस के लिए चुनती बनी है वहीं आम लोगों की सूचना पर तत्पर रहने वाली डायल 100 पुलिस का लाभ आम लोगों को मिलने लगा है। घरेलू हिंसा में भी मददगार साबित हो रही है। पीआरवी 1044, थाना-रौनापार को सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम-महुला, थाना-रौनापार में पति-पत्नी का विवाद हो गया है जिसमें पति द्वारा बच्चो को कमरे के अन्दर बन्द कर दिया गया है तथा पत्नी को मारा-पीटा गया है। इस सूचना पर पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुच कर बच्चो को बन्द कमरे से निकाला गया तथा पत्नी को इलाज के लिए सीएचसी रौनापार भेजकर पति को पकडकर थाने पर विधिक कार्यवाही के लिए लाया गया।वहीं दूसरी तरफ पीआरवी 1019, थाना-जीयनपुर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम-खालिदपुर, थाना-जीयनपुर में जमीन सम्बंधी विवाद को लेकर भाई-भाई में मार-पीट हो रही है। इस सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुचकर चोटिल व्यक्तियों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र जीयनपुर ले जाकर दवा-इलाज कराया गया। पीआरवी कर्मियों द्वारा दोनो पक्षों को आपस में समझौता कराया गया। चोरी कर रहा व्यक्ति गिरफ्तारः- पीआरवी 1059, थाना-फूलपुर को सूचना प्राप्त हुइ कि ग्राम-फूलपुर कस्बा, थाना-फूलपुर मकान में घुसकर एक व्यक्ति चोरी कर रहा है। इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर चोरी कर रहे एक व्यक्ति को पकड लिया गया, पकडे गये व्यक्ति के पास से चोरी किया गया हंडा बरामद किया गया, अभियुक्त व बरामद हंडा को थानास्थानीय पर कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। ट्रक द्वारा दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु, पीआरवी कर्मियों ने ट्रक व चालक पकडा, 
मायके में संदिग्ध हालत में झुलस कर विवाहिता की मौत
आज़मगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र के रुदरी स्थित मायके में शुक्रवार को संदिग्ध हालत में 28 वर्षीया लीलावती पुत्री रामवृक्ष गंभीर रूप से झुलस गयी। उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। लीलावती का ससुराल शेर्रा थाना मेंहनगर में है और उसका पति चन्दन बंगलौर रह कर कमाता है। उसके दो बच्चे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *