परिवार परामर्श के सदस्यों के प्रयास से कई परिवारों में लौटी रौनक 30 में दस मामलों का हुआ निस्तारण
संजय ठाकुर
मऊ :रविवार को पुलिस लाइंस परिसर में स्थित मनोरंजन कक्ष में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में हुई। इसमें कुल 30 मामले आए जिसमें से परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से दस मामलों का निस्तारण हुआ। शेष मामलों में बैठक की अगली तिथि 19 फरवरी 2017 घोषित कर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।
परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से नूरसवा और मुमताज तथा नूरसवां खातून और एहसानुलहक, रंजना और चंदन, पूनम चौहान और बंशबहादुर चौहान तथा रेशमी देवी और जोगेंदर ने अपने-अपने सभी मतभेद भुलाकर साथ-साथ रहने को तैयार हो गए। वही रुबीना और इम्तेयाज, साधना और अर्जुन, दीपक राजभर और नीलम राजभर, सबिता और श्रीकांत तथा राजकुमार और चंदा के मामले में कोर्ट में मामला विचाराधीन होने तथा पक्षकरो के परामर्श केंद्र में मीडिएशन में भाग न लेने के चलते पत्रावली निस्तारित कर दी गई। इस दौरान कुछ में पक्षकारों के अनुपस्थित होने तथा कुछ में पक्षकरों द्वारा सुलह के लिए समय की मांग किए जाने के चलते पत्रावली में बैठक की अगली तिथि 19 फरवरी 2017 तय कर नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में परामर्श केंद्र के सदस्यगण अर्चना उपाध्याय, विनोद कुमार सिंह, सर्वेश दूबे, रत्नेश पांडेय, डा. एम ए खान और इब्राहिम सेवक तथा महिला आरक्षी प्रमिला पटेल , मृदुला मौर्या के प्रयास से मामलों का निस्तारण हुआ। इस दौरान काफी संख्या में पक्षकार व उनके परिजन उपस्थित रहे।