जिले में हुआ 64.71% मतदान, सुबह से ही मतदान के लिए लाइन में खड़े दिखे मतदाता
सुबह नौ बजे तक अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में 12.5 प्रतिशत, कटेहरी में 10 प्रतिशत, टाण्डा 12 प्रतिशत तथा जलालपुर में 11.5 प्रतिशत मतदान हुआ। दिन चढ़ने के साथ ही मतदान में भी तेजी देखी गयी। दोपहर 11 बजे तक अकबरपुर में 24.8 प्रतिशत, कटेहरी में 27.2 प्रतिशत, टाण्डा में 25.5 प्रतिशत तथा जलालपुर में 26 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर एक बजे एक बजे तक अकबरपुर में 43.6 प्रतिशत, कटेहरी में 42.2 प्रतिशत, टाण्डा में 43.3 प्रतिशत तथा जलालपुर में 42.4 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोपहर बाद भी कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान में तेजी देखी गयी। अपरान्ह तीन बजे तक अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में 53.93 प्रतिशत, कटेहरी में 55.13 प्रतिशत, टाण्डा में 52.64 प्रतिशत तथा जलालपुर में 54.63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। मतदान समाप्त होने पर जिले का कुुल मतदान प्रतिशत 64.71 रहा। भारी मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जिले के मतदाताओं को बधाई दी है।