केवल एक त्रुटी या जानबूझ कर किया गया यह कार्य जिससे जन अधिकार मंच का प्रत्याशी पंहुचा चुनाव आयोग
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर. जैसे जैसे गर्मिया बढ़ रही है वैसे वैसे चुनावी सरगर्मिया भी तेज़ होती जा रही है. चुनावी सफलता को पाने के लिए सभी दल अपनी अपनी पूरी कोशिश कर रहे है. इस क्रम में कल भाजपा प्रत्याशी द्वारा जलालपुर विधानसभा 280 में बटा इवीएम मशीन का सैम्पल जहा चर्चा का विषय बना वही एक अन्य प्रत्याशी ने इस सम्बन्ध में चुनाव आयोग से लिखित शिकायत भी कर दिया है.
हुवा कुछ इस प्रकार से कि नव जन अधिकार मंच के प्रत्याशी प्रेम प्रकाश मौर्या के आरोपों के अनुसार अम्बेडकरनगर के विधानसभा क्षेत्र 280 के भाजपा प्रत्याशी के द्वारा एक पम्पलेट इवीएम सैम्पल का का दिया जिसमे सभी प्रत्याशी के नाम और उनका चुनाव निशान है. इस पर्चे में आठवे क्रम पर नव जन अधिकार मंच के प्रत्याशी का नाम तो था मगर उसका चुनाव चिन्ह कीप कि जगह जीप छपा हुआ था . जब इस बात कि जानकारी नव जन अधिकार मंच के प्रत्याशी प्रेम प्रकाश मौर्या को हुई तो उन्होंने इस सम्बन्ध में लिखित ने शिकायत दर्ज करवाई है और आयोग से अपील किया है कि इस सम्बन्ध में विधिक क्कार्यवाही का आग्रह किया है.