खूब कसे आज़म खान ने बीजेपी पर तंज़, देखे क्या क्या कहा आज़म खान ने
रवि शंकर
रामपुर. सूबे के कद्दावर मंत्री आजम खान ने जहां पी एम मोदी अमित शाह अमर सिंह पर अपने सियासी तीर छोड़े वही वह चुनाव आयोग पर भी तंज कसने से नहीं चुके इसके अलावा आजम खान ने महाराष्ट्र के बीएमसी चुनाव की जीत का सारा श्रेय शिवसेना को दिया है। आजम खान ने बसपा के वजाय बीजेपी को वोट देने की वकालत करने के मुद्दे पर कहा कि क्या बुरी बात कह दी जो मुसलमान इतनी जिल्लत के बाद भी इतना कुछ होने के बाद और अयोध्या के लोग इतना कुछ होने के बाद कौन सी तस्रलील नहीं कि BSP ने नहीं कहा उन्होंने काशीराम ने के बाबरी मस्जिद का फैसला करने का होना अधिकार हो उस जगह लैट्रिन और पखाने बनवाएंगे। बीजेपी ने मस्जिद गिराकर मंदिर बनाया इबादतगाह गिराई इबादतगाह बनाई बुरा किया क्यों बुरा लग रहा है मुसलमानों को तो बुरा नहीं लग रहा है फासिस्ट ताकतों को बुरा लग रहा है और फासिस्टों को पता है क्यों कहां है मैंने यह और अब मेरे कहने का नतीजा यह हुआ है कि अयोध्या में भी हम चुनाव जीत रहे हैं।आजम खान ने अमर सिंह द्वारा pm मोदी को कृष्ण जी का अवतार बताए जाने पर तंज कसते हुए कहां कि देखिए पशु के कहने से कुछ नहीं होता सांड अगर कुछ कहेगा तो आदमी की भाषा थोड़े होगी सांड ने तो देखो यह कहा था मैं बनारस जा रहा हूं आजम खान के लिए बद दुआ करूंगा कि वह बर्बाद हो जाए जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। मैं तो बच गया।
आजम खान ने लैपटॉप के मुद्दे पर अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह ने कहा था कि लैपटॉप मजहब देख कर दिए हैं लैपटॉप दिया गया है पढ़े लिखे लोगों को और मुसलमानों में शिक्षा नाम मात्र है इसलिए लैपटॉप भी नाममात्र मिले हैं समाज को शिक्षा दिलाने के लिए अब ऐसे लोगों से आप क्या उम्मीद करते हैं और क्या उम्मीद कर सकते हैं ऐसे व्यक्ति से जिसको गुजरात बदर किया गया हो। आजम खान ने भैंसों के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मेरी भैंस का जिक्र नहीं कर रहे बल्कि मुझे भूल नहीं रहे हैं पहले मेरा बगैर नाम लिए एक मंत्री कहा था इस बार मेरा नाम लिया है।
आजम खान ने महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर उत्साहित भाजपाइयों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह जीत bjp की नहीं बल्कि शिवसेना की है और आने वाले समय में अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का हो सकता है इसके अलावा आजम खान ने चुनाव आयोग पर भी तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आयोग तो पहले ही भाजपा को जय श्री राम बोल रहा है। आजम खान ने pm मोदी द्वारा कब्रिस्तान और शमशान को लेकर की जा रही बयान बाजी का जवाब देते हुए कहा कि गुजरात में क्योंकि कब्रिस्तान और शमशान याद है उन्हें क्योंकि दंगों से ही श्मशान और कब्रिस्तान आबाद होते हैं नुक्कड़ सभायें करने वाले जब ऐसी भाषा का इस्तेमाल करेंगे तो देश का भविष्य क्या होगा।