रुहेलखंड के इतिहास पर प्रकाश डालेगा “रुहेलखंड हिस्टोरिकल फोरम”
करिश्मा अग्रवाल विशेष संवाददाता,
बरेली।
रुहेलखंड का इतिहास बहुत ही गौरवशाली और समृद्ध रहा है जिसके विषय में बहुत कुछ लिखा जा चुका है और आगे भी लिखा जाना बाकी है इसी क्षेत्र में और अधिक कार्य करने के हेतु रुहेलखंड विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास और संस्कृति विभाग के अंतर्गत प्रोफैसर यू पी अरोड़ा के निर्देशन में “रुहेलखंड हिस्टोरिकल फोरम” का गठन किया गया है
जिसमे “द आइडिया आफ इंडिया” विषय पर व्याख्यान मालाओ का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत प्रथम व्याख्यान प्रोफैसर यू पी अरोड़ा पूर्व प्रोफेसर ग्रीक चेयर जेएनयू विश्वविद्यालय दिल्ली द्वारा “India: Making of a country and Nation” विषय पर व्याख्यान दिया गया। विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ० श्याम बिहारी ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए फोरम के गठन पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर डा० विजय बहादुर यादव, डॉ० अनूप रंजन मिश्र, डॉ० पंकज शर्मा, डॉ० प्रिया सक्सेना, डा० सीमा गौतम, डा०समन जहरा जैदी को फोरम से जोड़ा गया।