सिंगार बेलु चेट्टियर जयंती समारोह आयोजित
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। संयुक्त मजदूर संघ के तत्वावधान में जिला इकाई के मजदूरों ने शनिवार को दोस्तपुर मार्ग स्थित काली मंदिर के निकट कार्यालय पर सिंगार बेलु चेट्टियर की जयंती समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप कुमार यादव एवं संचालन कृष्ण कुमार मौर्य ने किया। जयंती समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान संयुक्त मजदूर संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार यादव ने मजदूरों को संबोधित करते हुए बताया कि मजदूर इस समाज की बहुत अहम हिस्सा है।
मजदूर के बगैर इस संसार मंे किसी का कोई भी काम नहीं हो सकता और मजदूर के बिना कोई आदमी बड़ा भी नहीं हो सकता। मजदूर एक धुरी है जिस पर सारे संसार का काम चलता है। अशोक कुमार यादव ने बताया कि सिंगार बेलु चेट्टियर चेन्नई के रहने वाले थे और समाज के लिए उन्होने बहुत त्याग किया था। मजदूरो के लिए कई बार धरना प्रदर्शन करके उनके हक और अधिकार की लड़ाई भी लड़े थे। इस दौरान चन्द्रपाल वर्मा, पंकज कुमार शुक्ल, नीरज कुमार, बृज कुमार, विवेक पांडेय, अनीता देवी, सुवारी देवी, रेशमा देवी, कुशमा देवी, ललिता देवी, राधा देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।