लोहिया भवन में माइक्रो आब्जर्बर को दिया गया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण प्रदान करते प्रभारी सीडीओ एमपी मिश्रा
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। प्रशासन द्वारा चुनाव की तैयारियां काफी तेजी से की जा रही हैं। सोमवार को लोहिया भवन में माइक्रो आब्जर्बरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उन्हे चुनाव से संबंधित विभिन्न बारीकियों से अवगत कराया गया।
मुख्य प्रशिक्षक उप कृषि निदेशक विनोद सिंह ने सात सौ माइक्रो आब्जर्बरों को प्रशिक्षण दिया गया और उन्हे चुनाव के समय उनके दायित्वों के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होने बताया कि यदि किसी माइक्रो आब्जर्बर को चुनाव के समय कोई परेशानी हो रही है तो वे तुरन्त इसको उच्चाधिकारियों को अवगत कराये और अपने कर्तव्यों का अक्षरसा पालन करें। हालांकि प्रशिक्षण में लगभग एक दर्जन माइक्रो आब्जर्बर अनुपस्थित रहे जिन्हे पुनः प्रशिक्षण दिये जाने की बात बतायी गयी। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/मतदान कार्मिक अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्रा ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार सारे कार्य कराये जा रहे है। इसके बाद पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया जायेगा।