बरेली जनपद में घुमी मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस
करिश्मा अग्रवाल (विशेष संवाददाता)
वोट डालने चलो रे साथी,लोकतंत्र के बनो बाराती,सही उम्मीदवार का करो चुनाव,बईमानों को मत दो भाव चुनाव आयोग के निर्देशानुसार स्वीप योजना के अंतर्गत विधानसभा चुनाव 2017 के अवसर पर मतदाताओं विशेषकर युवा,महिलाओं,दिव्यांगों को जागरूक करने हेतु मतदाता एक्सप्रेस बरेली जनपद में घूमी
जिसमें मौजुद टीम ने नुक्कड़ नाटकों, गीत,संगीत,कविता,क्विज आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया।साथ ही बरेली के बहुत से स्कूल कॉलेज जैसे बरेली कॉलेज बरेली ने रंगोली ,मतदान गीत,नाटक ,अवंती बाई डिग्री कॉलेज ने नुक्कड़ नाटक, साहू राम स्वरुप महिला कॉलेज से डॉ समन ज़हरा जैदी, डॉ रूचि कि टीम ने नुक्क्ड़ नाटक,और साहू गोपी नाथ स्कूल,राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज,महावीर प्रसाद इण्टर कॉलेज आदि ने भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत कर एक्सप्रेस टीम का सहयोग किया। जागरूकता एक्सप्रेस ने पुरे जनपद में घूमकर लोगों को जागरूक किया।लोगों ने भी विशेष रूचि के साथ प्रतिभागिता की।