लखनऊ मंडल के कमिश्नर और डी आई जी ने किया बूथो का निरिक्षण
फारुख हुसैन
लखीमपुर (खीरी)//उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान शांती पूर्ण मतदान करवाने के लिये पैरा मिलेट्री फोर्स के साथ साथ क्षेत्रीय पुलिस ने भी अपना पूरा सहयोग किया । इस दौरान जिले में बस छुटपुट घटनाये होती रही ।
इस दौरान इन होने वाली घुटनाओ की जांच करने के लिये पलिया कंला में लखनऊ मंडल से आये कमिश्नर भूवनेश कुमार और डी आई जी प्रवीण कुमार बूथों का निरीक्षण किया और लोगों के सुरक्षा के मद्देनजर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । इस दौरान एस डी एम शादाब असलम भी मौजूद रहे ।इसके साथ ही चुनाव संपन्न होने के बाद भारत नेपाल सीमा के बैरियल को खोला गया जिससे दोबारा सीमा पार का आवागमन शुरू हो सका जो कि चुनाव को शांती पूर्ण होने और कोई अनहोनी घटना के न हो इसके लिये सीमा का आवागमन पूर्णतया बंद किया गया था।