बाहरी प्रत्याशियों को दिखायें बाहर का रास्ता : राम नरेश।

फारुख हुसैन 
पलियाकलाँ-खीरी। गैर क्षेत्रीय प्रत्याशियों ने पिछले काफी समय से विधानसभा की जनता को गुमराह कर विकास का काम अवरुद्ध कर दिया क्षेत्रीय जनता विधायक से बीते पांच सालों का हिसाब मांग रही है उन्हें बताना चाहिए की क्षेत्र के विकास, बाढ़, कटान, गन्ना किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु विधानसभा में कब कब और क्या प्रश्न उठाये गए है, विभिन्न राजनैतिक दलों से टिकट खरीद कर जनता के बीच चुनाव लड़ने आये प्रत्याशियां की आकूत धन सम्पदा के स्रोतों से जनता भली भांति परिचित है और यह भी जानती है कि करोड़ों खर्च कर चुनाव जीतने वाले पूंजीपति नेता क्षेत्र की जनता से ही इस धन की भरपाई करेंगे उक्त उद्गार राष्ट्रीय किसान मजदूर पार्टी के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार के दिशानिर्देशन में पलिया 137 विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रामनरेश राना व्यक्त किये गये। पलिया विधान सभा से बाहरी नेताओं को बार का रास्ता दिखलाने की अपील जनता से करते हुऐ अपने लिए समर्थन की मांगा एवं ट्रैक्टर चलाते किसान के चुनाव चिन्ह पर मतदान का अनुरोध किया। पलिया को जिला बनवाने, फसल लागत का पचास प्रतिशत निश्चित लाभ, किसानों को गन्ने का तत्काल भुगतान , बिचौलियों के हस्तक्षेप को समाप्त करवाते हुऐ समर्थन मूल्य पर धान एवं गेंहू की फसलों की उपज का मूल्य दिलवाना, शहरी आवास योजना के अन्तर्गत कस्बों एवं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को भी ग्रामीण क्षेत्रों की तरह आवास दिलवाना, चंदनचौकी एवं खजुरिया क्षेत्र के नागरिकों को उनकी जमीनों का स्वामित्व प्रदान करवाना, जंगल के किनारे बसे किसानों की फसलों को जंगली जानवरों द्वारा होने वाले नुकसान से बचाने एवं क्षति पूर्ति दिलवाने हेतु विशेष कार्ययोजना, बाढ़ व कटान से निजात, , शिक्षा, बेरोजगारी, वनाधिकार कानूनों का क्रियान्वयन, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था आदि के मुद्दों को प्रमुखता से अपने चुनाव घोषणापत्र पर स्थान देने वाले श्री राना पर चुनाव लड़ने का एलान किया। मतदाताओं से सम्पर्क के दौरान विधानसभाध्यक्ष मनप्रीत सिंह, उपाध्यक्ष हरिन्दर सोनी, पूर्व सभासद समल्ले बाल्मीकी, बजरंगी लोधी, ज्वाला प्रसाद गुप्ता, विजय वर्मा, रमेश निषाद, राम कूमार राठौर, पूर्व प्रधान चरन सिंह, पूर्व प्रधान भगवती देवी, घसीटा राना प्रधानपति सिंगहिया, कबीर देवी प्रधान मशानखम्भ,प्रधान घुम्मन, छैल बिहारी प्रधान पिपरौला, गुलाबा देवी, अनारा देवी, रामपती देवी, बाँदी देवी आदि क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे। 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *