बताये गए प्रतियोगी परीक्षाओं में सफ़लता प्राप्त करने के तरीक़े
बरेली,
करिश्मा अग्रवाल(विशेष संवाददाता)
करिश्मा अग्रवाल(विशेष संवाददाता)
“यूं ही नहीँ मिलती मंज़िल,
एक जुनून सा दिल में जगाना होता हैं।
पूछो जो मैंने चिड़िया से कैसे बना आशियाना,
बोली वह भरनी पड़ती है उड़ान बार बार,
तिनका तिनका उठाना पड़ता हैं।”
बरेली के साहू राम स्वरुप महिला महाविद्यालय में इतिहास विभाग कि और से छात्राओं के उज्जवल भविष्य और मार्गदर्शन के लिए एक अतिथि व्याख्यान “प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें” आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत बरेली के श्रेष्ठ आई ए एस कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर डॉ कुलभुषण त्रिपाठी ने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि किस प्रकार वो विश्वविद्यालयी एवं सिविल सेवा व अन्य परीक्षाओं में सटीक व् सही तयारी करे व क्या रणनीति अपनाये।
उन्होंने बताया कि एक अभ्यर्थी को रटने के बजाये तथ्यों को समझने व उसके विश्लेषण करने की समझ को विकसित करना चाहिए।उन्होंने सिविल व अन्य परीक्षाओ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विषयो कि तैयारी को लेकर अभ्यर्थीयों को आने वाली समस्याओं व शंकाओं का भी समाधान किया और बताया कि अगर अभ्यर्थी गंभीरतापूर्वक तैयारी करे तो सफलता कठिन नहीँ।उन्होंने सेल्फ ग्रूमिंग के टिप्स भी दिए।कार्यक्रम विभागाध्यक्षा डॉ सीमा गौतम के निर्देशन में हुआ। डॉ समन ज़हरा ज़ैदी,डॉ कनक लता सिंह,डॉ प्रज्ञा रावत, डॉ रीना टण्डन,डॉ रूचि सिंघल,डॉ प्रियाली दत्त,सीमा अग्रवाल,डॉभावना शर्मा,कु दीपा,रक्षा सिंह,पिंकी,रेनू सिंह,मीनू गुप्ता,पूजा शर्मा,आदि ने सक्रीय सहभागिता कि।छात्राओं में गीता,कंचन,रीतू,अनम,शिवानी, गंगोत्री, रूचि आदि का सहयोग रहा।