पृथक बुंदेलखंड राज्य से ही झांसी का विकास सम्भव – उमेश यादव
जिससे हमे बचना होगा। हमारे पास बुंदेलखंड प्रान्त की बात विधानसभा मे मजबूती से रखने वाला दल राष्ट्रीय लोकदल है। जिसके अध्यक्ष किसान नेता चै. अजीत सिंह हमेशा से पृथक राज्य के समर्थक रहे है। ऐसे मे जनता को चाहिये कि वे राष्ट्रीय लोकदल के 223 झांसी सीट से प्रत्याशी उमेश यादव को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजे। जिससे पृथक राज्य की मांग प्रबल हो सके। साथ ही यहा के विकास मे तेजी आये। ये विचार लोकदल प्रत्याशी के जनसंम्पर्क कार्यक्रम मे उपस्थित बु़द्वजीवियों व समजासेवियों ने रखे। रालोद प्रत्याशी उमेश यादव ने कहाकि वे झांसी महानगर की हर एक समस्या को बड़ी मजबूती के साथ विधानसभा मे उठायेगे। महिलाओं को सम्मान, युवाओं को रोजगार, बुजुर्गों को पेंशन , बिजली , पानी के मुद्दे उनकी प्राथमिकताओं मे शामिल रहेगे। उन्होने 23 फरवरी को ईवीएम मे पहले नम्बर के चुनाव चिन्ह हैंडपम्प वाले बटन पर भारी मतों से उन्हैं जिताने का आव्हान किया।