पृथक बुंदेलखंड राज्य से ही झांसी का विकास सम्भव – उमेश यादव

राजू आबदी झांसी। बुंदेलखंड की भावी राजधानी झांसी मे इन दिनों विभिन्न राजनैतिक दलों के अध्यक्षों , स्टार प्रचारकोें का जमावड़ा लग रहा है। नित्य नये नये वायदे किये जा रहे है। लेकिन पृथक राज्य की बात कोई नही कर रहा है। हर बार की तरह इस बार भी बुंदेलखंडी ठगने वाले है।

जिससे हमे बचना होगा। हमारे पास बुंदेलखंड प्रान्त की बात विधानसभा मे मजबूती से रखने वाला दल राष्ट्रीय लोकदल है। जिसके अध्यक्ष किसान नेता  चै. अजीत सिंह हमेशा से पृथक राज्य के समर्थक रहे है। ऐसे मे जनता को चाहिये कि वे राष्ट्रीय लोकदल के 223 झांसी सीट से प्रत्याशी उमेश यादव को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजे। जिससे पृथक राज्य की मांग प्रबल हो सके। साथ ही यहा के विकास मे तेजी आये। ये विचार लोकदल प्रत्याशी के जनसंम्पर्क कार्यक्रम मे उपस्थित बु़द्वजीवियों व समजासेवियों ने रखे। रालोद प्रत्याशी उमेश यादव ने कहाकि वे झांसी महानगर की हर एक समस्या को बड़ी मजबूती के साथ विधानसभा मे उठायेगे। महिलाओं को सम्मान, युवाओं को रोजगार, बुजुर्गों को पेंशन , बिजली , पानी के मुद्दे उनकी प्राथमिकताओं मे शामिल रहेगे। उन्होने 23 फरवरी को ईवीएम मे पहले नम्बर के चुनाव चिन्ह हैंडपम्प वाले बटन पर भारी मतों से उन्हैं जिताने का आव्हान किया।

उन्होने आज अपने समर्थकांे के साथ खोड़न, नदी खोड़न, बूड़ा, सिमरधा, सिंद्वेश्वर कालौनी, ब्रहमनगर, नंदनपुरा, आवास विकास, लहरगिर्द, आदि झांसी विस क्षेत्रांे मे जनसंम्पर्क किया। इस दौरान उनका माल्यार्पण, तिलक लगाकर क्षेत्र के मतदाताओं ने अभिनन्दन किया। साथ ही समर्थन का आश्वासन दिया।जनसम्पर्क कार्यक्रम मे डा. प्रदीप अग्रवाल,एड. संतोष खरे,हुकुम सिंह यादव दाऊ, अमर ंिसह यादव, मोहन यादव मंगल यादव, निन्नी सोनी, रिंकु यादव, आशीष यादव , मनोज शर्मा, वैरा साहू, पप्पू यादव, झुन्नी यादव, रणवीर यादव, पप्पू शर्मा, पप्पू पाठक, शंकर लाल पहलवान, रोहित रैकवार, लम्बू अहिरवार, अरूण रैकवार, जमुना यादव समेत सैेकड़ों की संख्या मे क्षेत्र के मतदाता उपस्थित रहे
Pnn24 jhansi 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *