अज्ञात वाहन से दब कर दर्दनाक मौत
छिकड़ापुर में देर शाम तक रुकने के बाद रामपाल गंगवार अपने घर चले गये।और फिरोज सिंह यादव देर रात्रि तक घर नही लौटे तो परिजनों को चिन्ता हुई।परिजनों ने खोजवीन की।परन्तु फिरोज सिंह यादव का कही कोई पता नही लगा।प्रात: फिरोज सिंह यादव के परिजन खोजबीन करते हुए।कटरा थाना व मदनापुर थाना पर पहुचे कटरा थाने पर एक्सिडेंट की सूचना पा कर फिरोज के भाई सुनील यादव छिकड़ापुर गाँव के सामने कटरा जलालाबाद मार्ग पर पहुँचे तो रोड पर खून के निशान देखे और रोड के किनारे पड़े शव के कपड़े देखकर फिरोज सिंह यादव के रूप में शनाख्त की।तत्काल थानाध्यक्ष शाहिद अली को सूचना दी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने फिरोज सिंह यादव के शव को कब्जे में लिया और फिरोज सिंह यादव के शव की जामा तलाशी ली।पुलिस ने फिरोज का मतदाता परिचय पत्र जेब से बरामद किया।और फिरोज सिंह यादव के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम रिपोट के लिए शाहजहाँपुर भिजवाया।फिरोज के मरने की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया और गाँव में शोक की लहर दौड़ गयी।फिरोज के परिवारी जिला पंचायत सदस्य प्रमोद यादव थाने पहुँचे।और फिरोज सिंह यादव को घर से बुलाकर लाये लखुआ के रामपाल गंगवार को तलाश किया।और रामपाल का कही कोई पता नही चला परिजनो ने घर से बुलाकर लाये रामपाल के गायब होने पर गहरा रोष प्रकट करते हुए।पुलिस को बताया रामपाल को घर पहुँचाना चाहिए था।और परिजनों ने दुर्घटना के लिए रामपाल गंगवार को जिम्मेदार ठहराया।परिजनों ने पुलिस को बताया कि तिलहर में फिरोज सिंह यादव की दूध की डेरी है।और लखुआ के रामपाल डेरी पर दूध लाते है।मृतक फिरोज सिंह यादव के भाई रामचन्द्र यादव पत्नी व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हुआ।