5 उम्मीदवार द्वारा व्यय रजिस्टर का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक से कराया गया
विधान सभा फूलपुर-पवई में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 8 उम्मीदवार/उनके प्रतिनिधि द्वारा व्यय रजिस्टर का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक से कराया गया। 05 उम्मीदवार/उनके प्रतिनिधि अनुपस्थित रह कर व्यय रजिस्टर का सत्यापन नही करायें। विधान सभा फुलपुर-पवई में कुल 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। विधान सभा दीदारगंज में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 6 उम्मीदवार/उनके प्रतिनिधि द्वारा व्यय रजिस्टर का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक से कराया गया। 5 उम्मीदवार/उनके प्रतिनिधि अनुपस्थित रह कर व्यय रजिस्टर का सत्यापन नही करायें। विधान सभा दीदारगंज में कुल 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। विधान सभा गोपालपुर में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 8 उम्मीदवार/उनके प्रतिनिधि द्वारा व्यय रजिस्टर का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक से कराया गया। 3 उम्मीदवार/उनके प्रतिनिधि अनुपस्थित रह कर व्यय रजिस्टर का सत्यापन नही करायें। विधान सभा गोपालपुर में कुल 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। इसी प्रकार विधान सभा आजमगढ़ चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 7 उम्मीदवार/उनके प्रतिनिधि द्वारा व्यय रजिस्टर का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक से कराया गया। विधान सभा आजमगढ़ में कुल 7 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। इस प्रकार कुल 5 विधान सभा में चुनाव लड़ने वाले 54 उम्मीदवारों में 34 उम्मीदवार उपस्थित होकर व्यय रजिस्टर का सत्यापन कराये तथा 20 उम्मीदवारों द्वारा ने नही
कराया