रीबू श्रीवास्तव चुनावी रेस से बाहर,
कुछ कहा नहीं जा सकता, इसका अंदाज़ा आज की घटना सा लगाया जा सकता है कि जिस तरह रीबू ने वाराणसी कैंट से सपा प्रत्यसि थी आज रीबू ने अपना परचा वापस ले लिया, रीबू श्रीवास्तव ने नामांकन के अंतिम दिन अंतिम समय पर सामने से न आकर पिछले दरवाज़े से परचा दाखिल किया था, रीबू पूर्व दर्ज़ा प्राप्त मंत्री रह चुकी है,आपको बता दे कि रिबू श्रीवास्तव को काफी पहले ही पार्टी की तरफ से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया था, जिसपर वह पूरे जोर शोर से प्रचार प्रसार भी कर रही थी, वही दूसरी ओर रीबू के पर्चा वापस होने से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने ली चैन की साँस, कांग्रेस प्रत्याशी अनील श्रीवास्तव ने किया दावा कि हम जनता के लिए कल भी काम किए थे आज भी करेंगे, कैंट की गलियों सड़को चाय पान की दुकानों पर कांग्रेस प्रत्याशी अनील श्रीवास्तव की ही चर्चा जोर शोर से चल रही है, आखिर कार कांग्रेस का विरोध काम आया और पर्चा वापसी के अन्तिम दिन रिबू श्रीवास्तव को अपना पर्चा वापस ही लेना पड़ा।