हैलेट कर्मी के साथ हुई टप्पेबाजी
मोहम्मद शरीफ
प्राप्त जानकारी के अनुसार हैलट कर्मचारी ह्स्नैन के मोबाईल पर 7255811681 नम्बर से फोन आया और फोन ह्स्नैन की बेटी ने रिसीव किया । फर्जी फोनकालर ने ह्स्नैन कि पुत्री से कहा कि मै बैंक मैनेजर बोल रहा हूँ आपका बैंक ए टी एम अपडेट होना है आप अपना ए टी एम नम्बर और पिन नम्बर बताईये । बेटी झांसे में आ गयी और उन्होंने ए टी एम कार्ड नम्बर दे दिया । कुछ ही देर में अलग-अलग संस्थानों से पैसा निकलना शुरू हो गया।कुछ देर बाद इन्फार्मेशन काल आयी कि आपके अकाउंट से पैसा निकल रहा है।