अखिलेश जी गधे से घबराते क्यों है – मोदी
सुदेश कुमार
बहराइच। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाचवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को बहराइच पहुंचे। यहाँ पीएम एक जनसभा रैली को संबोधित कर रहे है। इस दौरान मोदी ने कहा कि पिछले बार कोहरे की वजह से मुझे बहराइच आने का मौका नही मिला, लेकिन इस बार तो आंधी है, बीजेपी की आंधी।
अखिलेश पर तीखा हमला करते हुए पीएम ने कहा कि अखिलेशजी! गधे से घबराते क्यों हो? वह तो कई सौ किलोमीटर दूर है। गधे से भी प्रेरणा ली जा सकती है। पीठ पर चूना हो या चीनी हो, वह भेदभाव नहीं करता। काम करता जाता है। पीएम ने आगे कहा कि गधा भी हमें प्रेरणा देता है, वो हमेशा अपने मालिक के प्रति वफादार होता है और जिमेदारियों को निभाता है मैं भी उससे प्रेरणा लेता हूं, बिना छुट्टी काम करता हूं। पीएम ने कहा कि मै हैरान हूँ की आप की जाति – वादी मानसिकता की पशु में भी ऊँच-नीच का भाव देखने लग गए? गधा आपको (अखिलेश) इतना बुरा लगने लगा?
पीएम ने कहा कि जिनके गले लग कर आप(अखिलेश) वोट मांग रहे हो उसी यूपीए सरकार ने 2013 में गुजरात के गधों का पोस्टल स्टाम्प निकाला था। पीएम ने कहा कि “अखिलेश जी आप जहाँ के गधे की बात कर रहे, वो वही जगह है जहाँ गांधी, सरदार पटेल ने जन्म लिया है और श्री कृष्णा ने उसे अपना कर्मभूमि बनाया है।