मुस्लिम वोटर भी मेरे साथ,बोले मेरा वोट कमल को – महेश त्रिवेदी
समीर मिश्रा/ मोहम्मद शरीफ
कानपुर
किदवई नगर मे बीजेपी के विधानसभा प्रत्याशी महेश त्रिवेदी ने दिखाई अपनी ताक़त हजारों की संख्या में जनता जनार्दन की भीड़ के साथ आज 11 बजे दिन में दादानगर से जनसम्पर्क कार्यक्रम शुरू हुआ जो कि धीरे-धीरे विशाल रैली की शक्ल में बदल गया और ये विशालकाय जुलूस किदवई नगर चौराहे पर आकर समाप्त हुआ जहाँ पर विधानसभा प्रत्याशी महेश त्रिवेदी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि किदवई नगर कि जनता अब किसी के बहकावे में नहीँ आने वाली है सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब इन्सान को अपने आप पर से भरोसा उठ जाता है तो किसी दूसरे कंधे का सहारा लेता है इस बार पूर्ण बहुमत से बी जे पी की सरकार बन रही है इस लिये दो लोग गठबंधन कर एक से लड़ने के लिये मैदान में उतरे है । किदवई नगर से विद्यायक बनने की दावेदारी ठोंकते हुए महेश त्रिवेदी ने कहा कि इस विशाल जुलूस मे सैकड़ो की संख्या मे बाबूपुरवा मुस्लिम भाई भी शामिल रहा है और उन्होने नारे लगते हुए कहा है कि मेरा वोट अबकी कमल को । उन्होने कहा सभी बेरोजगार भाइयो को रोजगार दिलाऊँगा ।उन्होंने अपने सभी क्षेत्रवासियों से कहा कि आप सिर्फ उन्नीस फरवरी तक मेहनत करिय इसके बाद आप घरों मे आराम से बेफिक्र होकर सोइयेगा किदवई नगर की पहरे दारी मै करुगा ।महेश त्रिवेदी ने चुनाव की तारीख याद दिलाते हुए कहा कि 19 तारीख को मतदान करना न भूले और कहा की पिछली बार हुई थी भूल अबकि बार कमल का फूल।