वोटो की खरीद को लेकर दो के समर्थक आपस में भिड़े, गंभीर धाराओं में हुआ मुकदमा
इमरान सागर
तिलहर,शाहजहाँपुर:-प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव ढ़कियी परबेज़ बिधान सभा ददरौल में वोटो की खरीद को लेकर समाजवादी पार्टी एंव भारतीय जनता पार्टी के समर्थक आपस में भिड़ गए! दोनो पक्षो में जम कर मारपीट हुई! सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी और कोतवाल भी पहुंच गए फोर्स के साथ!
बताते चले कि थाना क्षेत्र के गांव ढ़किया परवेज़,बिधान सभा ददरौल का एरिया है जहाँ से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अरविन्द कुमार और समाजवादी पार्टी से मंत्री रहे राममूर्ती वर्मा! प्रचार खत्म होने के बाद गांव के मतदाताओं एंव अपने समर्थको से मिलने पहुंचे पार्टी के पदाधिकारी ने डोर टू डोर सम्पर्क किया कि तभी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी उक्त गांव में सम्पर्क करने पहुंच गये! गांव में अफवाह उड़ गई कि मतदाताओं को नोट बांटे जा रहे हैं! मतदाताओं को नोट बांटने की खबर सम्पूर्ण गांव में आग की तरह फैल गई बस फिर क्या था कि दोनो पार्टियों के उम्मीदवारो के समर्थक आमने सामने होकर लड़ने धगड़ने लगे! नौबत मारपीट से बढ़ कर लाठी डण्डो तक पहुंच गई! सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार यादव एंव कोतवाल दया चन्द्र शर्मा पहुंच गए! दोनो पार्टियों के झगंड़ालू समर्थको एंव पदाधिकारियों को कोतवाली लाया गया! कोतवाली पुलिस ने सपा के मंत्री उम्मीदवार राममूर्ती वर्मा के समर्थक की ओर से भारतीय जनता के उम्मीदवार अरविन्द कुमार सहित लगभग पांच लोगो सहित 20 अज्ञात लोगो पर धारा 147-148-594-506 तथा साथ ही दो गंभीर धाराएें 452 व 307 में मुकदमा दर्ज कर लिया!