जय हिंद शिक्षा निकेतन का वार्षिकोत्सव मनाया गया
ओबैदुल्लाह अंसारी
छात्रों द्वारा लघु नाटिका, ड्रामा, डांस, गीत, डीबेट आदि की प्रस्तुति दी सभी प्रस्तुति को अतिथियो ने सराहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेन्द्र दूबे कहा की इस तरह के आयोजन से छात्रों को ऊर्जा मिलती है।बच्चो में छिपी प्रतिभा का पता चलता है तथा खूद बच्चे आत्मविश्वास से भर जाते है जो उनके भविष्य को सवारने में सहायक भुमिका अदा करती है हाला की प्रतिभा हर बच्चो में छिपी होती है एसे में उसे तलाशना व तरासना शिक्षक का कार्य होता है आज के कार्यक्रम से निश्चित ही बच्चो ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवा दिया इसके लिए बच्चो के साथ ही शिक्षक भी बधाई के पात्र है।कार्यक्रम दोपहर 1.30 बजे से प्रारम्भ हुआ तो शाम 6 बजे तक चलता रहा।कार्यक्रम में सैकडो महिला पुरुष अभिभावक भी अंत तक डटे रहे।उस मौके पर विशिष्ट अतिथि हिंदी साहित्य परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प.पारस नाथ मिश्र ने भी संबोधित किया।प्रबंधक सत्यशील जायसवाल ने आगंतुको के प्रति आभार जताया।कार्यक्रम का कुशल संचालन गुंजन दूबे ने किया।मुख्य रुप से कर्मराज किसलय, एडवोकेट संतोष गुप्ता, विपिन बरनवाल, सुभाष मौर्य, शिवशंकर यादव, राम गोपाल गोयल, प्रिय कुमार श्रीवास्तव, प्रिंस गुप्ता, प्रवीण तिवारी, अजय दूबे, विनय यादव आदि उपस्थित रहे।