आज़मगढ़ : नामांकन प्रक्रिया शुरू
यशपाल सिंह/आज़मगढ़
आज़मगढ़ : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के नामांकन हेतु मंगलवार को अधिसूचना जारी हो गई। इसके उपरान्त विधान सभा 347-आजमगढ़ में कुल 5 प्रत्याशियों द्वारा 10 सेट में नामांकन फार्म खरीदा गया। जिसमें पवन कुमार सिंह पुत्र श्री स्व0 बाबूराम सिंह ग्राम-बेलाखास, पो0- ठेकमा, निर्दल द्वारा 1 सेट, प्रियंका चौहान पत्नी श्री धर्मेन्द्र कुमार चौहान ग्राम व पो0- गोपालपुर, मेंहनगर, बहुजन मुक्त पार्टी द्वारा 1 सेट, दुर्गा प्रसाद यादव पु़त्री स्व0 रामध्यान ग्राम-आहोपट्टी, पो0- पटखौली सदर समाज वादी पार्टी द्वारा 4 सेट, अखिलेश मिश्र भाजपा के सुरेश शर्मा पुत्र स्व0 रामकुमार सा0-25 मूसेपुर थाना सिधारी द्वारा 3 सेट, मु0 आरीफ अंसारी पुत्र मु0 अयुब अंसारी ग्राम-मु0-कुन्दीगढ़ शहर आजमगढ़, असंख्य समाज पार्टी द्वारा 1 सेट, विधान सभा 343-अतरौलिया में कृपाल प्रजापति पुत्र दयाराम प्रजापति ग्राम-कठमोड़वा थाना- राजेसुल्तान पुर, अम्बेडकर नगर, फेडरलडे मोक्रेटिव पार्टी द्वारा 2 सेट, डा0 संग्राम यादव पुत्र बलराम यादव ग्राम व पो0- सेनपुर थाना-अतरौलिया समाजवादी पार्टी द्वारा 4 सेट, पुलह प्रशस्त पुत्र चुन्नी लाल प्रजापति मकान नं0-38, ग्राम व पो0- अमारी, बूढ़नपुर राष्ट्रीय उलेमा काउन्सिल द्वारा 1 सेट, यदुनाथ यादव पुत्र लोदई यादव ग्राम-रामपुर खोरासिन, पो0-पिपरी तहसील-बूढ़नपुर असंख्य समाज पार्टी द्वारा 1 सेट, इस प्रकार कुल चार उम्मीदवारों द्वारा 8 सेट, विधान सभा 346-मुबारकपुर में शाहआलम उर्फ गुड्डू जमाली पुत्र श्री नियाज अहमद जमाली, 129 बाजबहादुर आजमगढ़, बसपा द्वारा 4 सेट, लक्ष्मण मौर्य पुत्र चिल्लर मौर्य ग्राम व पो0- शाहगढ़ भाजपा द्वारा 2 सेट, अखिलेश यादव पुत्र रमाकान्त यादव ग्राम-सुराई, पो0-सठियाव।
सुनील सिंह पुत्र स्व0 श्याम कुवॅर सिंह ग्राम-बिन्दमठिया ब्यासगिरी, पो0-बिन्दमठिया आजमगढ़ भारत कल्याण पार्टी द्वारा 1 सेट, निर्मल यादव पुत्र मनराज यादव, ग्राम व पो0- सठियांव बहुजन मुक्त पार्टी द्वारा 1 सेट इस प्रकार कुल 5 प्रत्याशियों द्वारा 12 सेट, विधान सभा 345-सगड़ी में रणजीत सिंह पुत्र दुधनाथ सिंह, ग्राम-गंगापुर, पो0-मऊकुतुबपुर तहसील सगड़ी अपना दल द्वारा 2 सेट, धनेश यादव पुत्र श्री लच्छु यादव ग्राम-हरई इस्लामपुर, पो0-छपरा सुल्तानपुर तहसील सगड़ी लोकदल पार्टी द्वारा 2 सेट, विजय कुमार गोड़ पुत्र श्री जितेन्द्र गोड़ ग्राम-दाउद पुर कुर्मी पो0-मुबारकपुर निर्दल द्वारा 1 सेट, वंदना सिंह पत्नी स्व0 सर्वेश सिंह उर्फ सीपू ग्राम व पो0-अमुवारी नरायनपुर तहसील सगड़ी बसपा द्वारा 2 सेट इस प्रकार 4 प्रत्याशियों द्वारा 7 सेट, विधान सभा 344-गोपालपुर में कमला पुत्र शिवफेर ग्राम-मनिहा, पो0-सिंहपुर आजमगढ़ बसपा द्वारा 2 सेट, नफीस अहमद पुत्र अल्ताफ अहमद मो0-बाजबहादुर पो0-सदर तहसील सदर समाजवादी पार्टी द्वार 4 सेट, हरिहर प्रसाद पाण्डेय पुत्र रामशब्द पाण्डेय ग्राम-खेमानन्द पुर पो0-महेशपुर सगड़ी फेडरलडेमोक्रेटिव पार्टी द्वारा 4 सेट, वीना पत्नी राम पराग ग्राम व पो0- शिवपुर आजमगढ़ भारतीय बहुजन परिर्वतन पार्टी द्वारा 4 सेट, इम्तिेयाज बेग पुत्र स्व0 कमरूद्दीन ग्राम व पो0- हरखपुरा खास भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी द्वारा 2 सेट इस प्रकार 5 प्रत्याशियों द्वारा 16 सेट, विधान सभा 348-निजामाबाद में राधेश्याम सिंह पुत्र स्व0 राममूरत सिंह ग्राम वे पो0-सिधारी आजमगढ़ द्वारा आलमबदी आजमी समाजवादी पार्टी के लिए 3 सेट, बृजभान यादव पुत्र लोचन यादव देवपारा आजमगढ़ निर्दल द्वारा 1 सेट, जितेन्द्र हरि पाण्डेय पुत्र हरिमंदिर पाण्डेय सा0 कयामुद्दीन पट्टी उर्फ परसहा निजामाबाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा 1 सेट, दिनेश।