भगवान शरण हत्याकांड में शक की सुई सिख फार्मर पर
काफी तलाश करने के बाद जब उनका कहीं पता ना चला तो दिनांक 21जनवरी 2017 को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी 30 जनवरी 2017 को गांव के ही अबधेश बाजपेई के गन्ने के खेत में गन्ने की छिलाई हो रही थी! गन्ने की छिलाई कर रहे मजदूरो ने देखा की खेत में एक लाश पड़ी है जब नजदीक जाकर देखा तो उन्होंने पहचान लिया! मजदूरों ने तुरंत इसकी सूचना भगवान शरण के परिजनों को दी! मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी! सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया! मृतक के पुत्र अंशुल ने बताया है कि मेरे पिता की हत्या बलविंदर सिंह ने की है और इतने दिन तक वह उन्हें बंधक बनाए रखा क्योंकि बलविंदर सिंह ही उन्हें हर जगह लेकर जाता था जब मेरे पिता घर से लापता थे तो हम लोग उसके यहां पूछने जाते थे तो वह गाली गलौज करने पर अमादा हो जाता था!मृतक भगवान शरण के पुत्र ने अंशुल ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है!