पूर्व मंत्री के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज, टिकट मिलने की चर्चा पर जमकर की थी नारेबाजी
यशपाल सिंह/आज़मगढ़
आजमगढ़ : सगड़ी विधानसभा मे सोमवार की देर रात आचार संहिता के उल्लंघन का पूर्व विधायक एवं दर्जा प्राप्त मंत्री मलिक मसूद व समर्थकों के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में उड़नदस्ता प्रभारी हरिमोहन सिंह ने मुकदमा पंजीकृत कराया है। सोमवार की देर रात 10:30 बजे रात के करीब कुछ चैनलों पर सगड़ी विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार के रूप में मलिक मसूद का नाम आने से मलिक मसूद के समर्थक बागखालिस बाजार में 10:30 लगभग सड़क पर आ गए और मलिक मसूद समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। इस बात की सूचना तहसीलदार सगड़ी हीरालाल को होने पर तत्काल सगड़ी उड़नदस्ता प्रभारी हरिमोहन सिंह को दी। मामला सही मिलने पर उड़नदस्ता प्रभारी ने मंगलवार को जीयनपुर कोतवाली में पूर्व विधायक एवं दर्जा प्राप्त मंत्री मलिक मसूद व उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। वही समाजवादी पार्टी से वर्तमान विधायक अभय नारायण पटेल का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जहां दो दो बार टिकट देने की घोषणा किया था पर काटकर शिक्षक जयराम पटेल को सपा से टिकट दे दिया जिससे क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता दो फाड में बंटते नजर आने लगे है। जिससे विधायक आवास पर सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया था तभी सोमवार की देर रात में एक बार पुनः हवा का रुख बदला और समाचार चैनलों आने से मलिक मसूद पूर्व विधायक की सपा से टिकट मिलने की खबर प्रकाशित की जिसकी चर्चा से क्षेत्र में जोरों से फैली और मंगलवार को चट्टी चौराहों पर होती रही। मलिक मसूद के समर्थकों तो यहां तक तक दावा कर रहे हैं कि मंगलवार की देर रात तक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कभी भी मलिक मसूद को सगड़ी विधानसभा से सपा प्रत्याशी बना।