आपके सम्मान के लिए हमेशा आगे रहकर लड़ूंगा – राजेश
इमरान सागर
शाहजहाँपुर :- जनपद की 131 कटरा बिधान सभा से समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक राजेश यादव एक बार फिर पार्टी से प्रत्याशी बन मैदान में ऊतरे है! आसपास के ग्रामीण निकायों का दौरा करते हुए सपा कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की हुए उन्होंने कहा जिस प्रकार गत 5 वर्षों में समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश में विकास की गंगा बहाई गई है एवं जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी के युवा मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यों को क्रियांवित किया गया है, वह प्रदेश की समस्त जनता के समक्ष प्रदर्शित है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी एवं बहुजन समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह दोनों पार्टियों जातिगत एवं सांप्रदायिक माहौल को व्याप्त करने के पश्चात सत्ता में आने का प्रयास कर रही है,जो कि असंभव है! उन्होने कहा कि इसीलिए आप सभी से मेरा अनुरोध है कि सपा कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में मतदान करते हुए प्रदेश के व मुख्य-मंत्री अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत कीजिए और प्रदेश के विकास में अहम योगदान दीजिए।
उधर देर शाम कटरा के मोहल्ला नादिरशाह निवासी कलीम खान के निवास स्थान महल में जनसभा का आयोजन किया गया।जिसमे सबसे पहले कलीम खान ने बिधायक राजेश यादव,डॉ असद कलीमी,सगीर खान को 51 किलो की माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान विधायक राजेश यादव ने सपा की नीतियों को बताते हुए कहा की जब से समाजबादी पार्टी का गठन हुआ है तभी से मुसलमान सपा से जुड़ा हुआ है और समाजबादी पार्टी ने कभी भी कोई भेदभाव नही किया और पूर्ण सम्मान दिया।उन्होंने लोगो से अपील की मैं आप के बीच पला बढ़ा हूँ और आप ने मेरे परिबार का हमेशा सहयोग किया जिसका नतीजा ये निकला की मेरे पूजनीय पिता जी ने भारत की राजनीति की और बाद में आप ने मुझे अपनी सेवा का मौक़ा दिया।जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूँ ।उन्होंने लोगो से अपील की इस बार मौक़ा दें जिससे मैं अधूरे पड़े कार्यो को पूरा कर सकूँ।*सभा में सै0 रिजबान,डॉ असद कलीमी,राजेश कश्यप,मिर्जा फिरोज बेग,याकूब अंसारी,मोहित बरकाती,सगीर खान,सगीर आढ़त बाले,फिरोज खान,जाबेद,फुनन्दन खान,नादिर रजा,कफ़ील खान,अफसर हुसैन अंसारी,हस्मतुल्ला खान,राजेश बाथम सपा नगर अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता राम बहादुर गुप्ता ,हरजिंदर सिंह मुखिया ,सपा लोहिया वाहिनी के जिला सचिव विनय त्रिवेदी ,पंडित श्रीनिवास रामेश्वर सिंह, मोहम्मद कोनेन अंसारी ,जावेद आलम ,मोहम्मद कमरुद्दीन समेत कई लोग मौजूद रहे।